दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में 5 मंजिला इमारत अचानक ढही, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

दिल्ली के मलकागंज इलाके में एक 3 मंजिला इमारत गिर गई है. इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. सुबह करीब 11 बजकर 50 मिनट पर दमकल विभाग को बिल्डिंग गिरने की कॉल आई थी.

0 999,180

दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी इलाके में सोमवार को पांच मंजिला इमारत गिर गई। मलबे में दबे एक व्यक्ति को बचा लिया गया है और अस्पताल ले जाया गया है।

अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। जहां इमारत गिरी है, वह सब्जी मंडी थाना का इलाका है. बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर पर एक दूध की दुकान थी. उसमें कुछ कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. इमारत जब गिरी तो नीचे गई गाड़ियां भी खड़ी थीं. हालांकि ये अभी साफ नहीं हो पाया है कि उन गाड़ियों के अंदर लोग थे या नहीं.

आज की अन्य बड़ी खबरें…

जेट एयरवेज 2022 की पहली तिमाही से ऑपरेशन शुरू करेगी
आसमान से जमीन पर आ चुकी जेट एयरवेज एक बार फिर से उड़ान भरने की तैयारी में है। 2022 में अप्रैल से जून के बीच यह कंपनी फिर से उड़ान भर सकती है। कंपनी के नए मैनेजमेंट जालान कालरॉक कंसोर्टियम ने इस तरह की उम्मीद जताई है। जून में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने जालान कालरॉक को मंजूरी दी थी। कंपनी ने कहा कि एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) के साथ उसकी प्रक्रिया जारी है। इस प्रक्रिया में रीवैलिडेशन किया है।

श्रीनगर में सैंडबैग से 6 चीनी हथगोले बरामद

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बेमिना में पुलिस पब्लिक स्कूल के पास एक संदिग्ध बैग मिला। CRPF टीम ने सड़क के डिवाइडर पर रखे एक सैंडबैग से 6 चीनी हथगोले बरामद किए। हाईवे पर काफी भीड़ होने के कारण हथगोले मौके पर नष्ट नहीं किए गए। इन्हें पुलिस को सौंप दिया गया।

प्रियंका टिबरीवाल भवानीपुर सीट से आज नामांकन दाखिल करेंगी
BJP उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल और CPIM प्रत्याशी श्रीजीब विश्वास आज कोलकाता में भवानीपुर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। 30 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। रिजल्ट 3 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। अभी तक केवल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नामांकन दाखिल किया है। कांग्रेस ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है।

शिमला में मेहली-शोघी बाईपास रोड बंद

हिमाचल प्रदेश के शिमला में मेहली-शोघी बाईपास रोड को लैंडस्लाइड के कारण गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, राज्य में भूस्खलन के कारण करीब 22 सड़कें और 3 नेशनल हाईवे बाधित हुए हैं।

कर्नाटक के चिंतामणि में रोड एक्सिडेंट में 8 की मौत

कर्नाटक में चिंतामणि के मरनायकनहल्ली के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां रविवार को जीप और लॉरी के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हुई और 6 घायल हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, जीप में दो बच्चों समेत 17 लोग सवार थे। ये सभी श्रीनिवासपुरा तालुक के रायलपाडु से चिंतामणि की ओर जा रहे थे।

जम्मू-कश्मीर के लेह में 4.2 तीव्रता का भूकंप
जम्मू-कश्मीर के लेह में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 रही। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, आज सुबह 09:16 बजे भूकंप के झटके से धरती कांपी। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

US के अटलांटा में अपार्टमेंट में धमाका, 4 लोग घायल

अमेरिका के अटलांटा इलाके में रविवार को अपार्टमेंट में हुए धमाके में 4 लोग घायल हो गए। धमाके की वजह से इमारत के कई फ्लोर ध्वस्त हो गए। डेकाल्ब काउंटी फायर रेस्क्यू डिपार्टमेंट ने बताया कि इमारत की तलाशी और बचाव का काम पूरा हो गया है। मलबे में अब कोई फंसा नहीं है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमाके की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। हालांकि, इमारत के लीजिंग एजेंट ने धमाके की कॉल आने से करीब एक घंटे पहले गैस की तेज गंध की सूचना दी थी। पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि धमाके के बारे में रविवार दोपहर 1:24 बजे फोन आया।

पुणे में गोदाम में आग लगी, नगदी समेत सारा सामान जलकर खाक

महाराष्ट्र में पुणे के बावधन इलाके के एक गोदाम में बीती रात आग लग गई। आज सुबह इस पर काबू पा लिया गया। गोदाम में रखी कुछ नगदी समेत सारा सामान जल गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

IAEA और ईरान परमाणु समझौते को लेकर समझौते पर पहुंचे
यूनाइटेड नेशन के न्यूक्लियर वाचडॉग के प्रमुख और ईरान के परमाणु प्रमुख एक समझौते पर पहुंच गए हैं। इससे ईरान के 2015 के परमाणु समझौते को बहाल करने की संभावना बढ़ गई है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी शनिवार की देर रात तेहरान पहुंचे और रविवार की सुबह ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख मोहम्मद एस्लामी से मिले। दोनों पक्षों ने बैठक को रचनात्मक बताया और इस महीने के अंत में वियना में एजेंसी के जनरल कॉन्फ्रेंस के दौरान चर्चा जारी रखने पर सहमति जताई।

उत्तर कोरिया ने नई क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया

उत्तर कोरिया ने एक नई लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। मिसाइलों ने रविवार को टेस्ट के दौरान लक्ष्य को भेदने से पहले 1,500 किलोमीटर की उड़ान भरी। मिसाइलों ने अंडाकार और पैटर्न -8 उड़ान कक्षाओं के साथ 7,580 सेकंड तक यात्रा की। इस परीक्षण से पता चलता है कि नॉर्थ कोरिया अपने वेपन प्रोग्राम में फिर से तेजी ला रहा है। प्योंगयांग के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम को लेकर बातचीत शुरू हुई थी, लेकिन उस पर अभी विराम लगा हुआ है।

नितिन गडकरी, गुलाम नबी आजाद आज जयपुर में
विधानसभा में आज संसदीय प्रणाली और जन अपेक्षाएं विषय पर 11 बजे सेमिनार रखा गया है। इस सेमिनार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद संबोधित करेंगे। गुलाम नबी आजादी सुबह 8:15 बजे जयपुर पहुंच रहे हैं। नितिन गडकरी का सुबह 11:15 बजे जयपुर पुहंचने का कार्यक्रम है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.