अब भाजपा अध्यक्ष संक्रमित : बंगाल दौरे के 3 दिन बाद जेपी नड्‌डा कोरोना पॉजिटिव, अब तक अमित शाह समेत 10 मंत्री संक्रमित हो चुके

0 1,000,203

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तीन दिन पहले ही वह पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे। वहां 9 और 10 दिसंबर को उन्होंने रोड शो और रैलियां की थीं। अब संक्रमित होने के बाद उनके सभी कार्यक्रम टाल दिए गए हैं।

नड्डा ने सोशल मीडिया पर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है। डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी गाइडलाइंस का पालन कर रहा हूं। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में संपर्क में आएं हैं, वे खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।
गृह मंत्री अमित शाह समेत 10 केंद्रीय मंत्री हो चुके हैं पॉजिटिव

कोरोना की चपेट में अब तक गृह मंत्री अमित शाह समेत 8 केंद्रीय मंत्री आ चुके हैं। अलग-अलग राज्यों में कई सीएम, भाजपा नेता और मंत्री भी संक्रमित हो चुके हैं।

अब तक संक्रमित हुए केंद्रीय मंत्री

  • गृह मंत्री अमित शाह
  • ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन
  • रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा
  • परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
  • पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले
  • संसदीय, कोयला और खनन मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी
  • रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी, इनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी
  • महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी
  • भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल
Leave A Reply

Your email address will not be published.