बेंगलुरु में 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी:पुलिस ने स्टूडेंट्स को बाहर निकाला; बम स्क्वॉड ने सर्च ऑपरेशन चलाया

0 990,022

बेंगलुरु में ईमेल के जरिए 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे धमकी भरा मेल मिलने के बाद स्कूलों से छात्रों को निकालना शुरू किया गया। बेंगलुरु सिटी के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि पुलिस टीमें इन स्कूलों में छानबीन कर रही हैं।

बेंगलुरु के 7 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

दो स्कूलों में नहीं मिला बम
बेंगलुरु ईस्ट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. सुब्रमण्येश्वर राव ने कहा कि इस तरह के ईमेल ज्यादातर अफवाह होते हैं, लेकिन हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं और कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अभी तक दो स्कूलों में छानबीन पूरी हो चुकी है, वहां कोई बम नहीं मिला है।

इनमें से कुछ स्कूलों में एग्जाम चल रहा था। पेरेंट्स को बच्चों को वापस लेने बुलाया गया है। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि एग्जाम में कोई व्यवधान नहीं पड़ा था। पुलिस की टीम ईमेल के सोर्स की भी जांच कर रही है।

पुलिस और बम निरोधक दस्ता स्कूलों में बम की छानबीन कर रहा है।

मेल में लिखा- देर न करें
जिस मेल के जरिए स्कूलों को धमकी दी गई है, उसमें लिखा है- आपके स्कूल में बहुत शक्तिशाली बम लगाया गया है। ध्यान दीजिए, ये मजाक नहीं है। तुम्हारे साथ-साथ हजारों जिंदगियां खतरे में पड़ सकती हैं। तुरंत पुलिस को इस बारे में खबर दीजिए। देर ना करें। अब सब कुछ सिर्फ आपके हाथों में है।

उस इमेल का प्रिंट आउट जिसके जरिए धमकी दी गई है।
उस इमेल का प्रिंट आउट जिसके जरिए धमकी दी गई है।

7 स्कूलों जिन्हें धमकी मिली

1. दिल्ली पब्लिक स्कूल, वरथुर 2. गोपालन इंटरनेशनल स्कूल, महादेवापुरा 3. न्यू एकेडमी स्कूल, मराठाहल्ली 4. सेंट विंसेंट पॉल स्कूल 5. इंडियन पब्लिक स्कूल, गोविंदपुरा 6. एबेनेजर इंटरनेशनल स्कूल, इलेक्ट्रॉनिक सिटी

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.