कॉर्पोरेट / अनिल अंबानी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया, कंपनी दिवालिया प्रक्रिया में

कंपनी ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया- चार अन्य निदेशकों ने भी इस्तीफा दिया सितंबर तिमाही में कंपनी में 30142 करोड़ रुपए का घाटा हुआ

0 999,018

मुंबई. अनिल अंबानी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शनिवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी। अंबानी के साथ ही छाया विरानी, रायना करानी, मंजरी कक्कड़ और सुरेश रंगचर ने भी निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया।

सीएफओ अक्टूबर में इस्तीफा दे चुके

आरकॉम ने बीएसई को बताया कि निदेशक और सीएफओ के पद से श्री मणिकांतन वी पिछले महीने ही इस्तीफा दे चुके हैं। इन सभी के इस्तीफे कंपनी की कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स के सामने रखे जाएंगे।

जुलाई-सितंबर तिमाही में 30,142 करोड़ का घाटा हुआ

आरकॉम दिवालिया प्रक्रिया में है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में 30,142 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। यह किसी भारतीय कंपनी का दूसरा बड़ा तिमाही घाटा है। एजीआर मामले में बकाया भुगतान के लिए 28,314 करोड़ रुपए की प्रोविजनिंग करने की वजह से इतना नुकसान हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.