आंध्र प्रदेश में हादसा:कुर्नूल में बस और ट्रक में भिड़ंत, 13 लोगों की जान गई; अजमेर जा रही बस में 17 यात्री सवार थे

आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में रविवार सुबह हुए हादसे में 4 लोगों के घायल होने की खबर है। उन्हें पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

0 1,000,290

आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में रविवार सुबह बस-ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा वेलदुर्ती मंडल के मदारपुर गांव में हुआ। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि यात्रियों से भरी बस टक्कर के बाद पलट गई।

SI पेदैया नायडू ने बताया कि बस में 17 यात्री सवार थे। ड्राइवर समेत 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बस चित्तूर जिले से राजस्थान के अजमेर जा रही थी। बस मदारपुर गांव सुबह करीब साढ़े तीन बजे पहुंची। यहां बस गलत साइड में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

शनिवार को बस के खाई में गिरने से 4 की जानें गई थीं
इससे पहले शुक्रवार को विशाखापट्टनम के अराकू के पास अनंतगिरि में 20 से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई थी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.