महाराष्ट्र / अनुच्छेद 370 पर अमित शाह ने कहा- 56 इंच के सीने वाले इंसान ने एक बार में ही इसे हटा दिया

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अमित शाह ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में चुनावी रैली की शाह ने कहा- यूपीए के शासन में आतंकवादी हमारे जवानों का सिर काटते थे और पीएम मौनी बाबा बने रहते थे

0 999,912

कोल्हापुर. गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां एक रैली में अनुच्छेद 370 पर लोगों को कांग्रेस और एनसीपी से सवाल करने चाहिए। शाह ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि 56 इंच के सीने वाले इंसान ने एक बार में ही अनुच्छेद 370 को हटा दिया। गृह मंत्री ने कहा कि क्या कांग्रेस और एनसीपी जब वोट मांगने के िलए आएं तो उनसे पूछना चाहिए कि क्या वे जम्मू-कश्मीर से 370 हटाए जाने के एनडीए के फैसले का समर्थन करेंगे।

शाह ने कहा- देश और महाराष्ट्र की जनता ने मोदी को दोबारा सत्ता में लाने के लिए वोट दिया। इसके बाद मोदी ने ऐसा कुछ कर दिखाया, जिसका इंतजार देश 70 साल से कर रहा था। 5 अगस्त को उन्होंने जम्मू-कश्मीर को देश की धारा के साथ मिलाने के लिए अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया।

“मोदी ने आतंकियों को उनकी मांद में घुसकर मारने का साहस दिखाया’
370 को हटाए जाने का आरोप कांग्रेस पर लगाते हुए शाह ने कहा, “कुछ सरकारें आईं और गईं, कुछ प्रधानमंत्री आए और गए। किसी के भीतर इतना साहस नहीं था कि वह अनुच्छेद 370 को हटा पाता। लेकिन, 56 इंच के सीने वाले ने ऐसा एक बार में ही कर दिखाया। यूपीए के शासन में पाकिस्तान हमारे जवानों का सिर काटता था। लेकिन, हमारे तत्कालीन प्रधानमंत्री मौनी बाबा मनमोहन सिंह ने एक शब्द भी नहीं कहा। लेकिन, उरी और पुलवामा हमले के बाद मोदीजी ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के जरिए आतंकवादियों को उनकी मांद में घुसकर मारने का साहस दिखाया।’

शाह ने कोल्हापुर में बाढ़ से हुई तबाही पर कहा- केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कोल्हापुर और सांगली दोनों ही जिलों का कायाकल्प कर देगी। हम इन जिलों को पहले से भी ज्यादा खूबसूरत बनाएंगे। कांग्रेस और एनसीपी के शासन काल में सिंचाई पर 70 हजार, लेकिन किसी भी गांव में पानी की एक बूंद तक नहीं पहुंची। जब देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री का पद संभाला, तब उन्होंने केवल 9 हजार करोड़ रुपए खर्च किए और 11 हजार गांवों तक सिंचाई की व्यवस्था मुहैया कराई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.