रथ पर शाह, व्हीलचेयर पर ममता:नंदीग्राम में अमित शाह के रोड शो वाले रास्ते से ममता का काफिला गुजरा तो जय श्री राम के नारे लगे

नंदीग्राम के बाद शाह डबरा और पंसकुरा पश्चिम में भी रोड शो करेंगे। इसके बाद शाम 4.30 बजे वे डायमंड हार्बर में जनसभा को संबोधित करेंगे। डायमंड हार्बर ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी का विधानसभा क्षेत्र है।

0 990,111

बंगाल के सियासी घमासान में दूसरे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। इसलिए BJP और TMC ने पूरा जोर लगा रखा है। एक तरफ गृह मंत्री अमित शाह नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के साथ रोड शो कर रहे हैं, तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी यहां के भागाबेड़ा में व्हीलचेयर पर बैठकर पदयात्रा की अगुवाई कर रही हैं। पदयात्रा शुरू होने से पहले जब उनका काफिला शाह के रोड शो के रास्ते से गुजरा, तो यहां मौजूद लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए।

डबरा और पंसकुरा में भी शाह का रोड शो
नंदीग्राम के बाद शाह डबरा और पंसकुरा पश्चिम में भी रोड शो करेंगे। इसके बाद शाम 4.30 बजे वे डायमंड हार्बर में जनसभा को संबोधित करेंगे। डायमंड हार्बर ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी का विधानसभा क्षेत्र है।

भाजपा का दावा- बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे
चुनाव से पहले ही शुभेंदु अधिकारी दावा कर चुके हैं कि वे ममता बनर्जी को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराएंगे। बीते दिनों गृह मंत्री शाह ने भी कहा था कि बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है और उसकी नींव नंदीग्राम से रखी जाएगी। हम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं।

नंदीग्राम में एक अप्रैल को वोटिंग
बंगाल चुनाव की हॉट सीट नंदीग्राम में वोटिंग दूसरे चरण में यानी एक अप्रैल को होनी है। यहां ममता का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार और कभी उनके करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी से है। शुभेंदु ने पिछले साल नवंबर में TMC छोड़कर भाजपा ज्वॉइन कर ली थी।

बंगाल में 8 फेज में चुनाव
पश्चिम बंगाल में 8 फेज में वोटिंग होनी है। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए पहले फेज की वोटिंग 27 मार्च (30 सीट) को हुई थी। अगले फेज में 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को वोटिंग होनी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.