अग्निपथ पर 7 राज्यों में प्रदर्शन :हरियाणा में DC आवास पर पत्थरबाजी, पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी; रोहतक में छात्र ने जान दी

0 999,020

केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ हरियाणा के पलवल में हुए बवाल पर तीन जिलों से पहुंची पुलिस ने फिलहाल कंट्रोल कर लिया है। पौने दो बजे के करीब नेशनल हाईवे-19 को उपद्रवी युवाओं के कब्जे से मुक्त कराया गया। इसके लिए पुलिस को हवाई फायरिंग के साथ आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। भड़के युवाओं ने इससे पहले यहां पुलिस की 5 गाड़ियों को जला दिया। डीसी आवास पर जमकर पथराव किया। करीब चार घंटे तक नेशनल हाइवे जाम रहा।

पलवल में साढ़े 11 बजे के करीब शुरू हुए उपद्रव पर काबू पाने मे तीन घंटे लगे और पलवल के अलावा फरीदाबाद और मेवात से भी भारी पुलिस बल यहां बुलाना पड़ा। करीब दर्जन भर पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। 30-35 युवाओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस अब पलवल में मार्च पास्ट निकाल रही है। इससे पहले घटना स्थल के पास की सुपर मार्केट को भी बंद करा दिया गया।

ऐसे भड़के युवा

अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए सैकड़ों की संख्या मे युवा पलवल में साढ़े 10 बजे के करीब रेस्ट हाउस के पास एकत्रित हुए थे। कुछ देर बाद कुछ और युवा यहां पहुंचे और इसके बाद नेशनल हाइवे को जाम कर दिया गया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर युवाओं को रास्ते से हटाने का प्रयास किया कि युवाओं ने डीसी आवास पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस भी इससे हरकत में आई और हवाई फायर के साथ आंसू गैस के गोले छोड़े। भड़के युवाओं ने पुलिस की गाड़ियों को आग लगा दी। यहां एक के बाद एक पांच गाड़ियों को जलाया गया। कई अन्य गाड़ियों और मीडिया सेंटर में तोड़ फोड़ की गई।

रोहतक में युवक ने किया सुसाइड

अग्निपथ के विरोध में युवाओं ने पलवल के अलावा रेवाड़ी में भी जमकर बवाल काटा। यहां पुलिस ने युवाओं पर लाटी चार्ज करना पड़ा। वहीं रोहतक की देव कॉलोनी में जींद जिले के लिजवाना निवासी सचिन ने फंदा लगकार सुसाइड कर लिया, वह सेना में भर्ती की तैयारी में लगा था। उसके परिजनों की मानें तो सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना से उसे गहरा आघात लगा और सुसाइड कर लिया।

युवाओं के उपद्रव के दौरान जलाया गया सामान।
युवाओं के उपद्रव के दौरान जलाया गया सामान।

पलवल में हालात तनावपूर्ण रहे

युवाओं का बवाल शुरू हो गया है। हरियाणा के पलवल में योजना के विरोध में युवाओं ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस के साथ युवाओं की भिडंत हो गई। नेशनल हाईवे पर रेस्ट हाउस के सामने युवाओं ने पुलिस की 4 गाड़ियों को तोड़ दिया और 3 में आग लगा दी। पुलिस पर जबरदस्त पथराव किया गया। पुलिस ने हालात को कंट्रोल में लाने के लिए आंसू गैस छोड़ी और हवाई फायरिंग की। यहां हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं।

डीसी ऑफिस पर पथराव

पलवल में अग्निपथ योजना को लेकर युवा बहुत उग्र हैं। चार गाड़ियों में आग लगाने के बाद अब युवाओं ने डीसी के आवास पर थी पथराव शुरू कर दिया है। हालात बिगड़ने के बाद पुलिस मौके से चली गई है। पलवल में पुलिस की 3 गाड़ियों को तोड़कर आग के हवाले किया। डीसी रैजिडेंस पर जबरदस्त पथराव किया गया है। पुलिस और डीसी रैजिडेंस के कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई है। युवा अभी भी उग्र रूप में है और जमकर पथराव कर रहे हैं। पुलिस की गाड़ियों में लगी आग बुझाने आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी युवाओं के प्रदर्शन को उग्र होता देख लौट गई है।

डीसी आवास पर बिखरे पड़े पत्थर और टूटे गाड़ी के शीशे।
डीसी आवास पर बिखरे पड़े पत्थर और टूटे गाड़ी के शीशे।

रेस्ट हाउस के पास बवाल

युवा अभी उग्र हैं और सड़क पर जमकर पथराव किया जा रहा है। आधा दर्जन से अधिक सवारी गाड़ियों में तोड़ फोड़ की गई है। उग्र युवाओं ने मीडिया सेंटर पर भी पत्थर बाजी कर शीशे तोड़ दिए हैं। नेशनल हाईवे पर पुराने कोर्ट के सामने रेस्ट हाउस के पास युवाओं का उग्र प्रदर्शन चल रहा है। डीएसपी यशपाल खटाना सहित आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी चोटिल हो चुके हैं।

रोहतक में युवक ने किया सुसाइड

अग्निपथ योजना के विरोध में हरियाणा में कई स्थानों पर जहां युवा सड़क पर उतर आए हैं, वहीं रोहतक में दो साल से सेना की भर्ती कर रहे एक युवक ने आज रोहतक के पीजी होस्टल के रूम में फंदा लगा कर जान दे दी। मृतक की पहचान सचिन निवासी लिजवाना जिला जींद के रूप में हुई है। बताया गया है कि युवक दो दिन पहले सेना भर्ती की नई पॉलिसी अग्नि पथ लाने से था परेशान था। पीजीआई थाना रोहतक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस व परिजनों ने बताया की सेना की भर्ती कैंसिल होने और चार साल की स्कीम लाने से सचिन ने सुसाइड का कदम उठाया है।

दो साल से सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था
एक युवक ने आज रोहतक के पीजी होस्टल के रूम में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक का नाम सचिन था। वो जींद जिले के लिजवाना गांव का रहने वाला है। सेना भर्ती की नई पॉलिसी अग्नि पथ लाने से परेशान था। परिजन ने बताया की सेना की भर्ती कैंसिल होने और चार साल की स्कीम वाली अग्निपथ योजना आने से दुखी होकर सचिन ने यह कदम उठाया।

पलवल में पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ करते युवा।
पलवल में पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ करते युवा।

पलवल में लाठीचार्ज से अनेक घायल

हरियाणा के पलवल में गुरुवार सुबह केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती को लेकर अग्निपथ योजना लागू किए जाने के बाद आर्मी की तैयारी कर रहे नौजवानों ने विरोध प्रदर्शन किया। नेशनल हाईवे नंबर पर युवाओं ने टायरों में आग लगाकर हाईवे को जाम दिया। इतना ही नहीं हाईवे के दोनों तरफ लगी ग्रिल को तोड़कर हाइवे पर फेंक दिया। हजारों वाहन जाम में फंसे हुए हैं। पुलिस के लाठी चार्ज और पथराव से अनेक लोगों को चोटें आई हैं।

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर पथराव लाठीचार्ज हुआ। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की 3 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और पूरी तरह से गाड़ियां जल चुकी हैं। जाम में फंसे लोकल वाहनों पर भी पथराव कर उन में तोड़फोड़ की गई है।

अग्‍न‍िपथ योजना के खिलाफ बिहार के कई जिलों में दूसरे दिन भी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को जहानाबाद, बक्सर और नवादा में ट्रेन रोकी गई। छपरा और मुंगेर में सड़क पर आगजनी के बाद जमकर प्रदर्शन हो रहा है। इन लोगों का कहना है कि सरकार अपना फैसला वापस ले।

प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार की सुबह से ही मुंगेर में पटना-भागलपुर मुख्य मार्ग को सफियाबाद के पास जाम कर दिया है। नवादा में सैकड़ों युवा केंद्र सरकार के खिलाफ प्रजातंत्र चौक पर जमकर हंगामा कर रहे हैं।वहीं जहानाबाद में छात्रों ने गया-पटना रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया और शहर में आगजनी की है।

राजस्थान के युवाओं ने किया प्रदर्शन, बोले- हमारे साथ धोखा हुआ, 20 जून को दिल्ली कूच करेंगे

राजस्थान के सीकर में सैकड़ों युवक सड़क पर उतरे। RLP के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किया। डिवाइडर पर लगे बैनरों में तोड़फोड़ की।
राजस्थान के सीकर में सैकड़ों युवक सड़क पर उतरे। RLP के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किया। डिवाइडर पर लगे बैनरों में तोड़फोड़ की।

अग्निपथ योजना का प्रदेशभर में विरोध शुरू हो गया। सेना भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को यह शॉर्ट टर्म योजना रास नहीं आ रही है। जोधपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के युवा गुरुवार को सड़क पर उतर आए। सीकर में युवकों ने तोड़फोड़ की। अन्य जिलों से भी युवाओं के विरोध-प्रदर्शन की खबर आ रही है। युवाओं ने 20 जून को दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

यूपी के बुलंदशहर, उन्नाव, अलीगढ़ और गाजीपुर में प्रदर्शन, पोस्टर-बैनर लेकर सड़कों पर उतरे युवा

यूपी के बुलंदशहर में नारेबाजी करते छात्र।
यूपी के बुलंदशहर में नारेबाजी करते छात्र।

अग्निपथ की आंच से यूपी भी झुलस रहा है। उन्नाव के शुक्लागंज में युवाओं ने मरहला चौराहे पर विरोध जताया। इतना ही नहीं युवाओं ने हाथों में तख्ती ओर पोस्टर लेकर रक्षा मंत्री और मोदी, योगी मुर्दाबाद के नारे लगाए। सेना भर्ती के अभ्यर्थियों ने बवाल काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया। अग्‍न‍िपथ स्‍कीम के विरोध में बुलंदशहर में जमकर बवाल हुआ। छात्र सड़क पर उतर आए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान वह पुलिस से भी भिड़ गए।छात्रों ने कहा- भारत सरकार के फैसले से हम शर्मिंदा हैं।

अलीगढ़ में कई जगहों पर युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। गभाना नेशनल हाईवे पर युवाओं ने बसों में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। वहीं दूसरी ओ शहर में रामघाट रोड पर पीएसी के सामने युवाओं ने जाम लगा दिया। युवाओं ने सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की।

हिमाचल: धर्मशाला जा रहे युवकों को पुलिस ने रोका

कांगड़ा में विरोध प्रदर्शन करते नौजवान।
कांगड़ा में विरोध प्रदर्शन करते नौजवान।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पहुंचने से पहले गगल में युवा सड़कों पर उतर आए हैं। कई सालों से सेना में भर्ती की तैयारी में जुटे युवा अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध कर रहे हैं। वे मोदी के सामने विरोध जताने के लिए धर्मशाला जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस इन्हें रोक दिया।

हरियाणा: गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बैठे छात्र, ट्रैफिक जाम
हरियाणा के गुरुग्राम में छात्रों ने अग्निपथ योजना के विरोध में दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम कर दिया है। सड़कों पर बैठे छात्रों ने कहा कि पहले तो तीन साल से सेना में भर्ती नहीं हो रही थी। अब सिर्फ चार साल की नौकरी वाली योजना लाई गई है। ये हमारे साथ धोखा है।

रेवाड़ी में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पुलिस के बैरिकेड तोड़े।
रेवाड़ी में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पुलिस के बैरिकेड तोड़े।

रेवाड़ी में पुलिस के बैरिकेड तोड़े, पुलिस ने लाठीचार्ज करके खदेड़ा

अग्निपथ योजना के विरोध में हरियाणा के रेवाड़ी में सैकड़ों की संख्या में युवक बस स्टैंड के पास हंगामा करने लगे। युवाओं ने पुलिस के बैरिकेड्स तोड़ दिए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने लाठीचार्ज करके हंगामा कर रहे छात्रों को खदेड़ दिया। तनाव के बीच बस स्टैंड के आसपास के बाजार पूरी तरह बंद हो गया है।

MP: ग्वालियर में सड़क पर टायर जलाकर चक्काजाम

ग्वालियर के गोला का मंदिर में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों ने चक्काजाम कर दिया है। बीच सड़क पर टायर जलाकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर पुलिस बल तैनात हो गया है।

उत्तराखंड: खटीमा में युवाओं ने जुलूस निकालकर विरोध जताया
उत्तराखंड के खटीमा में सैकड़ों युवाओं ने जुलूस निकालकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का जोरदार विरोध किया। खटीमा मुख्य चौक पर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। युवाओं ने योजना को वापस लेने की मांग की। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- अग्निवीरों को रिटायर्ड होने के बाद उत्तराखंड पुलिस, आपदा प्रबंधन और राज्य के चार धाम प्रबंधन में नौकरी दी जाएगी।

राहुल गांधी का ट्वीट

बसपा प्रमुख मायावती ने तीन ट्वीट करके जताया विरोध

जानिए क्या है अग्निपथ स्कीम?
अग्निपथ स्कीम आर्म्ड फोर्सेज के लिए एक देशव्यापी शॉर्ट-टर्म यूथ रिक्रूटमेंट स्कीम है। इस स्कीम के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। अग्निवीरों की तैनाती रेगिस्तान, पहाड़, जमीन, समुद्र या हवा, समेत विभिन्न जगहों पर होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.