ठाकरे सरकार पर संकट:राउत को 1034 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का नोटिस, कल पूछताछ के लिए बुलाया

0 989,979

महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना सांसद संजय राउत को समन जारी किया है। उन्हें पतरा चाल भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 28 जून यानी मंगलवार को बुलाया गया है।

5 अप्रैल को इस मामले में ED ने राउत की संपत्ति अटैच की थी। ED ने इस मामले में महाराष्ट्र के बिजनेसमैन और राउत के करीबी प्रवीण राउत को फरवरी में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद इस केस में संजय राउत का नाम भी जुड़ा।

केंद्रीय मंत्री दानवे बोले- विपक्ष में हम बस 2-3 दिन और
इधर, BJP ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के संकेत दिए हैं। केंद्र सरकार के मंत्री रावसाहेब दानवे ने एक मीटिंग में कहा- हम सिर्फ 2-3 दिन विपक्ष में मौजूद हैं। अपने कार्यकाल में जो करना है, जल्दी करें। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी मौजूद थे।

वहीं, शिंदे गुट के बगावत के 7वें दिन शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए बड़ा हमला बोला है। सामना के संपादकीय में शिंदे गुट को नचनिया बताया गया है। इधर, शिवसेना के विधायक उदयसिंह राजपूत ने दावा किया है कि शिंदे गुट में जाने के लिए उन्हों 50 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया गया।

सामना में आगे लिखा- जिन 15 विधायकों को केंद्र की ओर से सुरक्षा दी गई है, वो लोकतंत्र के रखवाले नहीं है। ये लोग 50-50 करोड़ रुपए में बेचे गए बैल अथवा ‘बिग बुल’ हैं, जो लोकतंत्र के लिए कलंक है। वहीं फडणवीस और शिंदे के मुलाकात पर भी निशाना साधा गया है।

सियासी संग्राम के बीच शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया।
सियासी संग्राम के बीच शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया।

महाराष्ट्र में सियासी हंगामे के बड़े अपडेट्स…

  • एकनाथ शिंदे और भारत गोगावले की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट में बागी विधायकों का पक्ष वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे रखेंगे।
  • बागी विधायक एकनाथ शिंदे की ओर से भी अब शक्ति प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। ठाणे में शिंदे समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं।
  • CM उद्धव आज शाम मुंबई के गोवंडी में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसमें आदित्य ठाकरे भी शामिल होंगे। सियासी संकट के बाद यह पहली राजनीतिक रैली है।

उद्धव के 8 मंत्री गुवाहाटी में, आदित्य के करीबी सामंत भी शिंदे गुट में शामिल
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अकेले पड़ते जा रहे हैं। विधायक हों या मंत्री, सभी बागी शिंदे गुट का दामन थाम रहे हैं। अब उद्धव के खेमे में शिवसेना के 3 मंत्री आदित्य ठाकरे, अनिल परब और सुभाष देसाई ही बचे हैं।

देसाई और परब विधान परिषद के सदस्य हैं, जबकि एक अन्य कैबिनेट मंत्री शंकरराव गडख क्रांतिकारी शेतकारी पक्ष पार्टी से हैं। आदित्य ठाकरे के करीबी मंत्री उदय सामंत भी रविवार को गुवाहाटी पहुंच गए।

महाविकास अघाड़ी की सरकार में शिवसेना कोटे से मुख्यमंत्री के अलावा 11 मंत्री बनाए गए थे।
महाविकास अघाड़ी की सरकार में शिवसेना कोटे से मुख्यमंत्री के अलावा 11 मंत्री बनाए गए थे।

 

सियासी बवाल के 3 बड़े बयान…

1. आदित्य ठाकरे – एकनाथ शिंदे को 20 मई को ही मुख्यमंत्री बनने का ऑफर उद्धव ठाकरे की ओर से दिया गया था, लेकिन फिर भी उन्होंने बगावत की। उन्होंने शाहरुख की फिल्म दिलवाले का डायलॉग बोला- हम शरीफ क्या हुए, सारी दुनिया बदमाश हो गई… बाला साहेब होते तो जवाब देते।

2. एकनाथ शिंदे – बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना उन लोगों का समर्थन कैसे कर सकती है जिनका मुंबई बम विस्फोट के दोषियों, दाऊद इब्राहिम और मुंबई के निर्दोष लोगों की जान लेने के लिए जिम्मेदार लोगों से सीधा संबंध था। इसलिए हमने ऐसा कदम उठाया है।

3. संजय राउत – गुवाहाटी में बैठे 40 बागी विधायक जिंदा लाश की तरह हैं। वे वहां छटपटा रहे हैं। ये 40 लोग जब मुंबई आएंगे तब वे मन से जिंदा नहीं होंगे, उनकी आत्मा वहीं रह जाएगी।

शव वाले बयान पर राउत की सफाई, कहा- जमीर मरने की बात कही थी
’40 शव मुंबई आएंगे’ वाले बयान पर संजय राउत ने सफाई दी है। राउत ने कहा है कि मैंने उनके जमीर मरने की बात कही थी। वहीं शिंदे गुट के दीपक केसरकर ने कहा- बालासाहेब होते तो संजय राउत को पार्टी से निकाल देते। केसरकर ने कहा कि शिवसेना में बहुमत हमारे साथ है और हम भी उद्धव साहब को अपना नेता मानते हैं।

पूर्व MLA सुभाष साब्ने ने उद्धव पर सवाल उठाए

शिवसेना के पूर्व MLA सुभाष साब्ने ।
शिवसेना के पूर्व MLA सुभाष साब्ने ।

एक वीडियो मैसेज में शिवसेना के पूर्व MLA सुभाष साब्ने ने उद्धव पर सवाल उठाए हैं। साब्ने ने उद्धव से पूछा है कि हिंदू ह्रदय सम्राट शिव सेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे को गिरफ्तार करने का आदेश देने वाले NCP नेता छगन भुजबल के साथ कैबिनेट में बैठे हुए क्या आपको दर्द नहीं होता?

उन्होंने कहा कि शिंदे बागी नहीं हैं। वह पार्टी के भले के लिए काम करते रहे हैं। साब्ने ने कारियकर्ताओं से शिंदे का समर्थन करने की अपील की है। इस वीडियो को शिंदे ने ट्वीट किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.