उत्तराखंड में हुआ हादसा:चंपावत में खाई में गिरी बारातियों से भरी गाड़ी, 14 की मौत, शादी से लौट रहा था परिवार

0 999,056

चंपावत .उत्तराखंड के चंपावत जिले में बारातियों से भरी बस 300 मीटर खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई। हादसा चंपावत के सुखीढांग-रीठा साहिब सड़क पर मंगलवार तड़के करीब 3 बजे की है। सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे।

हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

इन लोगों ने हादसे में गवाई जान
जान गंवाने वालों में लक्ष्मण सिंह (61), केदार सिंह (62), ईश्वर सिंह (40), उमेद सिंह (48), हयात सिंह (37), पुष्पा देवी (50) शामिल हैं। ये सभी ककनई गांव के रहने वाले थे। वहीं, पुनी देवी (55), भगवती देवी (45) हल्द्वानी के रहने वाले थे। बसंती देवी (35) चंपावत की, जबकि श्याम लाल (50) और विजय लाल (48) डांडा के ही रहने वाले थे।

प्रधानमंत्री ने घटना पर शोक जताया

Leave A Reply

Your email address will not be published.