दिल्ली की हिंसा में जान गंवाने वाले कौन? / 42 की मौत, 30 की पहचान: किसी की हफ्तेभर पहले ही शादी हुई थी, किसी की पत्नी प्रेग्नेंट थी

दिल्ली में 23 फरवरी की रात से हिंसा हो रही, अब तक 42 की मौत, 350 से ज्यादा घायल किसी पर भीड़ ने हमला किया, किसी पर दंगाइयों ने गोली चलाई, किसी की दुकान जला दी

0 1,000,009

नई दिल्ली. पांच दिन से दिल्ली में तनाव है। 23 फरवरी की रात को जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर भीड़ के इकट्ठा होने के बाद भड़की हिंसा, दंगो में तब्दील हो गई। इन दंगों में अब तक 42 की मौत हो चुकी है, जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हैं। मरने वालों का आंकड़ा थमने की बजाय रोज बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, ज्यादातर लोगों की मौत गोली लगने की वजह से हुई है। जबकि कुछ लोगों की मौत दंगाइयों के हमले से हुई। मरने वालों में सबसे उम्रदराज 85 साल की अकबरी हैं। अकबरी का घर दंगाइयों ने जला दिया। उस वक्त वे घर पर ही थीं। जबकि, सबसे छोटे हाशिम और अमान थे। दोनों की उम्र 17 साल ही थी। हाशिम भाई के साथ परिवार वालों के पास जा रहे थे, तभी उन्हें दंगाइयों ने मार दिया और अमान घर से दूध लेने निकले थे, तभी उन्हें गोली मार दी। दिल्ली के करीब 15 इलाकों में दंगे भड़के। कई लोग जिंदा जला दिए गए, तो कई लोगों को चाकू-तलवार जैसे धारदार हथियारों से हमला कर मार दिया गया। दंगों में जान गंवाने वालों में ज्यादातर लोग गरीब थे। अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले भी। किसी की हफ्तेभर पहले ही शादी हुई थी, तो किसी की पत्नी प्रेग्नेंट थी। अभी तक मरने वाले 42 लोगों में से 30 की पहचान हो गई है। तो कौन हैं दंगों में जान गंवाने वाले

1) शाहीद अल्वी । उम्र: 24 साल
बुलंदशहर के रहने वाले शाहीद ऑटो ड्राइवर थे। दंगाइयों ने उन्हें पेट पर गोली मारी थी। 4 महीने पहले ही शाहीद की शादी हुई थी। उनकी पत्नी शाजिया प्रेग्नेंट है।

2) मोहम्मद फुरकान । उम्र: 32 साल
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले फुरकान वेडिंग बॉक्स डिजाइन करने का काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी, 4 साल की बेटी और तीन साल का बेटा है। फुरकान पर भी भीड़ ने हमला कर दिया था।

मोहम्मद फुरकान

3) राहुल सोलंकी । उम्र: 26 साल
सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे राहुल। दंगाइयों ने उनको गोली मारी थी। उनके पिता हरि सिंह सोलंकी के मुताबिक, राहुल की बड़ी बहन की शादी अप्रैल में होनी थी।

4) अशफाक हुसैन । उम्र: 22 साल
इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे। दंगाइयों ने उन्हें 5 गोली मारी थी। 11 फरवरी को ही अशफाक की शादी हुई थी।

अशफाक हुसैन

5) विनोद कुमार । उम्र: 50 साल
घोंडा चौक में अरविंद नगर के रहने वाले विनोद के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। विनोद अपने बड़े बेटे नितिन के साथ बाहर गए थे, तभी दंगाइयों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में विनोद की मौत हो गई, जबकि नितिन घायल हो गया था। दंगाइयों ने उनकी बाइक भी जला दी थी।

6) दिनेश कुमार । उम्र: 35 साल
ड्राइवर थे और इसी से अपनी पत्नी और दो बच्चों को खर्चा चलाते थे। दिनेश को 7 से 8 घंटे तक वेंटिलेटर पर भी रखा गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

7) अकबरी । उम्र: 85 साल
दिल्ली के गामरी गांव में रहती थीं अकबरी। उनका बेटा मोहम्मद सईद घर पर ही कपड़ों की दुकान चलाता था। दंगाइयों ने जिस वक्त उनका घर जलाया, उस वक्त अकबरी घर पर ही थीं। इसी में उनकी मौत हो गई।

अकबरी

8) रतन लाल । उम्र: 42 साल
मूल रूप से राजस्थान के सीकर के रहने वाले रतन लाल दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल थे। हाल ही में उनकी पोस्टिंग गोकलपुरी में एसीपी ऑफिस में हेड कॉन्स्टेबल के तौर पर हुई थी। उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं।

रतन लाल

9) अंकित शर्मा । उम्र: 25 साल
अंकित इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में बतौर सिक्योरिटी असिस्टेंट काम करते थे। वे कई दिनों से लापता थे। उनका शव चांद बाग इलाके में एक नाले से मिला था।

अंकित शर्मा

10) राहुल ठाकुर । उम्र: 23 साल
भजनपुरा इलाके में रहने वाले राहुल अप्रैल में होने वाले सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे। वह अपने परिवार में सबसे छोटे थे। उनके पिता आरपीएफ अफसर हैं। राहुल को सीने पर गोली लगी थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी।

11) सुलेमान । उम्र: 22 साल
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के रहने वाले सुलेमान दिल्ली में लोहे का काम करते थे। सोमवार से ही वे लापता थे। गुरुवार को उनका शव जीटीबी हॉस्पिटल लाया गया।

12) मोहम्मद इरफान । उम्र: 32 साल
मजदूरी करके हर महीने 8 हजार रुपए कमाते थे। इसी से परिवार का खर्च चलता था। उनके परिवार में मां, पत्नी और दो बच्चे थे।

13) मुशर्रफ । उम्र: 35 साल
उत्तर प्रदेश के बदायुं जिले के रहने वाले मुशर्रफ दिल्ली में ड्राइवर की नौकरी करते थे। उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे थे। दंगाइयों ने उन्हें मारकर उनका शव गोकुलपुरी में एक नाले में फेंक दिया था।

14) संजीत ठाकुर । उम्र: 32 साल
संजीत वेल्डिंग का काम करते थे। वे जब घर लौट रहे थे, तभी दंगाइयों ने उन पर पत्थर से हमला कर दिया। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

15) आलोक तिवारी । उम्र: 24 साल
कार्डबोर्ड फैक्ट्री में काम करते थे और दिल्ली के करावल नगर इलाके में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

16) मुबारक अली । उम्र: 35 साल
मुबारक भजनपुरा इलाके में पेंटर का काम करते थे। तीन दिन से लापता थे। उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे- दो बेटियां और एक लड़का है।

17) मोहम्मद शाहबान । उम्र: 22 साल
मुस्तफाबाद के रहने वाले मोहम्मद शाहबान वेल्डिंग शॉप चलाते थे। दंगाइयों ने उन्हें उस वक्त गोली मारी, जब वे दुकान बंद कर रहे थे। इतना ही नहीं, दंगाइयों ने उनकी दुकान भी जला दी थी।

18) अनवर । उम्र: 58 साल
शिव विहार इलाके में पॉल्ट्री फार्म (मुर्गीपालन) चलाते थे। इसी से उनके परिवार का खर्च चलता था। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। दंगाइयों ने उन्हें जला दिया था।

19) आमिर । उम्र: 30 साल
मुस्तफाबाद में रहते थे। बुधवार से ही लापता थे। गुरुवार को उनका शव मिला।

20) हाशिम । उम्र: 17 साल
आमिर के भाई थे। हाशिम भी बुधवार से ही लापता थे। उनका शव भी गुरुवार को ही मिला।

21) वीर भान । उम्र: 50 साल
अपना खुद का काम करते थे। दंगाइयों ने करावल नगर इलाके में उन्हें गोली मार दी थी। उनके परिवार में पत्नी, 22 साल का बेटा और 15 साल की बेटी है।

वीर भान

22) मुदस्सिर खान । उम्र: 35 साल
ऑटो ड्राइवर का काम कर परिवार का खर्च चलाते थे। उनके परिवार में उनके दो बच्चे थे। दंगाइयों ने उन्हें गोली मार दी थी।

23) इश्तियाक खान । उम्र: 24 साल
करदमपुरी इलाके में रहते थे। वहां वेल्डिंग मशीन बनाने का काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी, तीन साल की बेटी और 6 महीने का बेटा था। दंगाइयों ने उनके पेट में गोली मार दी थी।

24) मोहम्मद युसुफ । उम्र: 52 साल
ओल्ड मुस्तफाबाद के रहने वाले युसुफ कार्पेंटर थे। उनके 7 बच्चे हैं। नोएडा से जब वे अपने घर लौट रहे थे, तभी भीड़ ने उन पर हमला कर दिया।

25) दीपक कुमार । उम्र: 34 साल
झिलमिल इलाके में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे (एक बेटा, एक बेटी) थे। दंगाइयों ने उन्हें गोली मार दी थी।

26) जाकिर । उम्र: 24 साल
बृजपुरी के रहने वाले जाकिर वेल्डर थे। मंगलवार को दंगाइयों ने उन्हें गोली मार दी थी। उनके पेट पर कई घाव थे।

27) परवेज आलम । उम्र: 50 साल
घोंडा के रहने वाले परवेज गैराज चलाते थे। दंगाइयों ने उन्हें गोली मारी थी।

28) मेहताब । उम्र: 21 साल
कन्स्ट्रक्शन वर्कर का काम करते थे मेहताब। उन्हें भीड़ ने मार दिया था।

मेहताब

29) महरूफ अली । उम्र: 30 साल
भजनपुरा में इलेक्ट्रिक शॉप चलाते थे। दंगाइयों ने उन्हें गोली मार दी थी।

30) अमान । उम्र: 17 साल
अमान को लोकनायक अस्पताल लाया गया था, लेकिन उनकी मौत हो गई। अमान घर से दूध लेने के लिए निकले थे, तभी जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास उन्हें गोली मार दी गई।

Thanks. Bhaskar.Com

Leave A Reply

Your email address will not be published.