VIDEO में देखें काबुल से आई गुरुग्रंथ साहिब: 46 अफगानी सिख काबुल से भारत पहुंचे, विमान से आईं गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियां केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सिर पर उठाईं
इस विमान में काबुल के गुरुद्वारों की तीन गुरुग्रंथ साहिब भी लाई गई हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, वी मुरलीधरन और BJP नेता आरपी सिंह खुद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और ये प्रतियां अपने माथे रखकर एयरपोर्ट से बार लाए। गुरु ग्रंथ साहिब की इन प्रतियों को नगर-कीर्तन के साथ दिल्ली के एक गुरुद्वारे में ले जाया जाएगा। इसके लिए खास पालकी साहिब भी तैयार की गई है।
#WATCH | Union Minister Hardeep Singh Puri, MoS MEA V Muraleedharan, BJP leader RP Singh and others receive Swaroop of Shri Guru Granth Sahib that arrived from Afghanistan along with evacuees, at Delhi airport. pic.twitter.com/LfCuzhbe2O
— ANI (@ANI) August 24, 2021
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बीच काबुल से भारतीयों को निकालने का सिलसिला जारी है। आज 78 लोगों को लेकर एयर इंडिया का AI-1956 विमान तजाकिस्तान की राजधानी दुशाम्बे से दिल्ली पहुंच चुका है। इनमें 25 भारतीय नागरिक और 46 अफगानी सिख भी शामिल हैं।
इस विमान में काबुल के गुरुद्वारों की तीन गुरुग्रंथ साहिब भी लाई गई हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, वी मुरलीधरन और BJP नेता आरपी सिंह खुद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और ये प्रतियां अपने माथे रखकर एयरपोर्ट से बार लाए। गुरु ग्रंथ साहिब की इन प्रतियों को नगर-कीर्तन के साथ दिल्ली के एक गुरुद्वारे में ले जाया जाएगा। इसके लिए खास पालकी साहिब भी तैयार की गई है।
एक दिन पहले भी आई थी ऐसी ही तस्वीर
काबुल एयरपोर्ट से सिर पर गुरुग्रंथ साहिब रखे हुए तस्वीर सोमवार को भी सामने आई थी। यहां अफगानी सिख भारत आने वाली फ्लाइट के इंतजार में थे और इस दौरान उन्होंने ग्रंथ की प्रतियां सिर पर उठा रखी थीं। इस पवित्र ग्रंथ को जमीन पर नहीं रख सकते हैं, इसलिए लोग इन्हें सिर पर रखकर चल रहे थे।
अमेरिका ने करीब 11 हजार लोगों को निकाला
अमेरिका ने सोमवार को काबुल से 10,900 लोगों को निकाला है। 14 अगस्त से अब तक अमेरिकी सेना 48,000 लोगों को एयरलिफ्ट कर चुकी है। अमेरिका ने ये भी बताया है कि जुलाई के आखिर से अब तक करीब 53,000 लोगों को रीलोकेट किया जा चुका है।
I want to start by thanking PM who made it possible to carry out these rescue ops to bring our brethren who are in difficult circumstances there (Afghanistan). Arrangements also being put in place for the remaining people. We're in constant touch with them: Union Minister HS Puri pic.twitter.com/jVaj9nIZao
— ANI (@ANI) August 24, 2021
अफगानिस्तान पर आज अहम बैठकें
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज G-7 की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इसमें वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से 31 अगस्त के बाद भी अफगानिस्तान में सेना को रोकने के लिए कहेंगे, ताकि लोगों को काबुल एयरपोर्ट से निकालने के लिए और समय मिल सके। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) भी अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा के लिए आज जिनेवा में विशेष सत्र आयोजित करेगी। UNHRC के 47 सदस्य देशों में से 29 ने इस विशेष सत्र का समर्थन किया है।
Helping in the safe return from Afghanistan. AI 1956 enroute to Delhi from Dushanbe carrying 78 passengers, including 25 Indian nationals. Evacuees were flown in from Kabul on an Indian Air Force aircraft: MEA Spox Arindam Bagchi
(Pics source: MEA Spokesperson)#Afghanistan pic.twitter.com/whyRS9oYtL
— ANI (@ANI) August 24, 2021