दंगल गर्ल जायरा वसीम का हैरान करने वाला फैसला, धर्म को वजह बताकर बॉलीवुड से ली अलविदा

हाल ही में जायरा वसीम ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक इमोशनल पोस्ट करके बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है. जायरा के इस पोस्ट ने सबको हैरान हैं.

0 875,722

नई दिल्ली। दंगल फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम अचानक से सुर्ख़ियों में हैं और इसकी वजह उनकी सोशल सोशल पोस्ट है. दरअसल, सीक्रेट सुपरस्टार फेम नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस जायरा वसीम ने लिखा कि वो बॉलीवुड को अलविदा कह रही हैं.

बताने की जरूरत नहीं कि जल्द ही द स्काई इज पिंक में नजर आने वाली जायरा वसीम बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं. उनके अचानक एक्टिंग छोड़ने के ऐलान से सभी हैरान हैं. उधर पूरे मामले पर जायरा के मैनेजर की सफाई भी आ गई है.

जायरा ने क्या लिखा?

जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट में बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया है.

जायरा ने अपनी पोस्ट में बताया कि पांच साल पहले उनके बॉलीवुड में कदम रखने के फैसले ने किस तरह उनकी लाइफ को बदल दिया. उनको जो भी पहचान मिली है वो उससे बहुत खुश हैं. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद उन्हें लोगों का काफी प्यार और सपोर्ट मिला है. लेकिन जायरा को लगता है कि एक्ट्रेस बनने की वजह से वो अपने धर्म इस्लाम से दूर होती जा रही हैं.

  • जायरा के पोस्ट में उनका दर्द साफ झलक रहा है. उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए बताया कि पांच सालों से वो किस तरह अपनी आत्मा से लड़ रही हैं. एक कामयाब पहचान मिलने के बाद वो खुश हैं. लेकिन ये वो पहचान नहीं है जो वो अपनी जिंदगी से चाहती हैं और इस बात का उन्हें एहसास हो गया है.
 लाइफस्टाइल, फेम और कल्चर में  फिट तो कर सकती हैं, लेकिन वो इस प्लेटफॉर्म के लिए नहीं बनी

जायरा ने अपनी पोस्ट में साफ-साफ शब्दों में बताया कि लंबे वक्त से उन्हें ऐसा लग रहा है कि वो कुछ और ही बनने की जद्दोजहद कर रही हैं. लेकिन उन्हें एहसास हो गया है कि उनकी नई लाइफस्टाइल, फेम और कल्चर में वो खुद को फिट तो कर सकती हैं, लेकिन वो इस प्लेटफॉर्म के लिए नहीं बनी हैं. जायरा को लगता है कि फिल्म इंड्स्ट्री से जुड़ने पर वो अपने धर्म इस्लाम से दूर होती जा रही हैं. लेकिन वो बीते कुछ समय से खुद को समझाने की कोशिश कर रही थीं कि वो जो कर रही हैं वो सब सही है. लेकिन उन्हें आखिरकार समझ आ गया है कि इस्लाम की बताई राह पर चलने में वो एक बार नहीं बल्कि 100 बार असफल रहीं हैं.

छोटी सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ पा रही

जायरा ने यह भी बताया कि वो अपनी छोटी सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ पा रही हैं और वो बहुत सोच समझकर बॉलीवुड को अलविदा कहने का फैसला ले रही हैं. जायरा के इस फैसले से बॉलीवुड हस्तियों समेत उनके फैंन्स को बड़ा झटका लगा है.

जायरा के मैनेजर की सफाई

जायरा वसीम के मैनेजर तुहिन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जायरा के सभी सोशल मीडिया अकाउंट कम्प्रोमाइज हुए हैं और उन्होंने ये पोस्ट नहीं लिखे हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने खुद पोस्ट लिखने की बात की है. हिंदी चैनल आज तक  से बातचीत में जायरा ने लिखा कि सोशल मीडिया पर जो पोस्ट है उसे उन्होंने खुद लिखा है.

NC नेता उमर अब्दुल्ला का ट्वीट- उम्मीद करता हूं, जायरा वसीम जो भी करें, उन्हें खुशी मिले

Leave A Reply

Your email address will not be published.