Solar Eclipse : दिन में छाएगा अंधेरा! कुछ इस तरह बनेगा रिंग ऑफ फायर

साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2020) कल यानि की 21 जून को लगने वाला है. साल का पहला सूर्य ग्रहण कई मायनों में खास है. पहले सूर्य ग्रहण का सूतक काल 20 जून की रात 10.33 बजे ही शुरू हो जाएगा. सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) से पहले आइए जानते है इसके बारे में कुछ खास बातें...

0 990,139

साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2020) कल यानि की 21 जून को लगने वाला है. साल का पहला सूर्य ग्रहण कई मायनों में खास है. पहले सूर्य ग्रहण का सूतक काल 20 जून की रात 10.33 बजे ही शुरू हो जाएगा. सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) से पहले आइए जानते है इसके बारे में कुछ खास बातें…

21 जून को सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह इस वर्ष का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण (Solar eclipse)होगा. यह सूर्य ग्रहण रिंग ऑफ फॉयर की तरह लगेगा. मृगशिरा नक्षत्र (Mrigashira nakshatra) और मिथुन राशि मेंं इस साल का पहला और आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा जो भारत में दिखेगा. भारत में मसूरी, टोहान, चमोली, कुरुक्षेत्र, देहरादून में यह ग्रहण कंकण यानि रिंग ऑफ फायर रूप में नजर आएगा जबकि कई नगरों में ग्रहण का प्रतिशत अलग -अलग होगा और खंडग्रास के रूप में दिखेगा.

बिहार में भी यह पार्सियल दिखेगा और पटना में सुबह 10.37 बजे से दोपहर 14.09 बजे तक दिखेगा. जबकि दिल्ली में ग्रहण के दौरान सूर्य का 95% हिस्सा कटा हुआ दिखेगा. 21 जून को ही साल का सबसे बड़ा दिन भी है.इस दिन सूर्य ठीक कर्क रेखा के ऊपर होगा. जाहिर है इसका विभिन्न राशियों के जातकों पर भी असर पड़ेगा. इस संदर्भ में न्यूज 18 ने ज्योतिषाचार्य काशीनाथ झा से बात की तो उन्होंने अलग-अलग राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया.

डीटेल में जानें किन राशियों पर क्या पड़ेगा असर

Leave A Reply

Your email address will not be published.