पश्चिम बंगाल: अश्लील हरकत करता था प्रिंसिपल, लड़कियों ने पेड़ से बांधा

आरोप है कि प्रिंसिपल (Principal) आए दिन छात्राओं को परेशान किया करता था. जिससे परेशान होकर छात्राओं ने प्रिंसिपल को पेड़ से बांध दिया.

0 999,028

कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बांकुड़ा जिले में एक स्कूल की छात्राओंं ने अपने ही प्रिंसिपल को पेड़ से बांध दिया. छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल उनके साथ अश्लील हरकत करता था. जिससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रिंसिपल को छात्राओं के कब्जे से छुड़ाया और उसे थाने ले गई.

पुलिस के मुताबिक, घटना बांकुड़ा जिले की एक सरकारी स्कूल की है. आरोपी प्रिंसिपल आए दिन छात्राओं को परेशान किया करता था. जिससे परेशान होकर छात्राओं ने प्रिंसिपल को पेड़ से बांध दिया. अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्राएं पुलिस वाहन के सामने खड़ी हो गईं और प्रदर्शन करने लगीं. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्राओं को वहां से हटाया और प्रिंसिपल को छुड़ाकर अपने साथ थाने ले गई.

डांस के बहाने अश्लील हरकत करता था प्रिंसिपल
छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल रोजाना क्लास में आते ही छात्रों को बाहर निकाल दिया करता था और इसके बाद लड़कियों से गाना गाने के लिए कहता था. फिर उनका हाथ पकड़कर अपनी तरफ खींचकर बदसलूकी करता था. उन्होंने इसका कई बार विरोध भी किया, लेकिन प्रिंसिपल की हरकतें बंद नहीं हो रही थीं.वहीं, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि छात्राओं की शिकायत पर इस मामले की जांच की जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.