ब्रिटेन और यूरोप जाने वाली एयर इंडिया की सभी फ्लाइट्स 19 से 31 मार्च तक रद्द

इस आदेश के बाद से ब्रिटेन (Britain) और यूरोप (Europe) जाने वाली एयर इंडिया (Air India) की सभी फ्लाइट्स 19 मार्च, 2020 से 31 मार्च, 2020 तक रद्द रहेंगीं. हालांकि 18 मार्च यानि बुधवार को इन फ्लाट्स का संचालन होगा.

0 999,124

नई दिल्ली. सरकारी विमानन सेवा प्रदाता एयर इंडिया ने ब्रिटेन और यूरोप से आने-जाने वाली सभी यात्राओं को रद्द कर दिया है. एयर इंडिया ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी. एयर इंडिया ने बताया कि ऐसा COVID- 19 के प्रसार को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के यात्रा और वीजा रोक को लेकर जारी किए गए निर्देशों के चलते किया गया है.

दुनिया भर के देशों के लिए मुसीबत बन चुके कोरोना वायरस से 7000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के 160 से ज्यादा देशों में लोग कोरोना से संक्रमित हैं. विश्व में कुल 1,82,547 लोग कोरोना की चपेट में हैं. भारत में कोरोना के 126 मामले सामने आए हैं. वहीं, इटली में एक दिन में 349 लोगों की जान चली गई है.

इस आदेश के बाद से ब्रिटेन और यूरोप जाने वाली एयर इंडिया की सभी फ्लाइट्स 19 मार्च, 2020 से 31 मार्च, 2020 तक रद्द रहेंगीं. हालांकि 18 मार्च यानि बुधवार को इन फ्लाट्स का संचालन होगा.

ईरान ने 85 हजार कैदियों को किया रिहा

ईरान ने 85 हजार कैदियों को जेल से रिहा कर दिया है. ईरानी न्यायपालिका के एक प्रवक्ता ने कहा कि देश ने कोरोनोवायरस के प्रकोप को रोकने के लिए राजनीतिक कैदियों सहित लगभग 85,000 कैदियों को जेल से रिहा कर दिया है.
पाकिस्तान में पहली मौत
कोरोना वायरस से पाकिस्तान में पहली मौत दर्ज की गई है. लाहौर के मायो अस्पताल में भर्ती इमरान नाम के मरीज की मौत हो गई है. वो पाकिस्तान के हफीजाबाद का रहने वाला था. इमरान हाल में ईरान से लौटा था. पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 186 हो गई है.
इटली में एक दिन में 349 लोगों की मौत
कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अब इटली में देखने को मिल रहा है. सोमवार को इटली में 349 लोगों की मौत हुई और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2,158 तक पहुंच गया. इसके साथ ही 3,233 नए कन्फर्म केस सामने आए और कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 27 हजार 980 हो गई है. चीन के बाहर कोरोना वायरस से मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.दुनिया के 162 देशों में कोरोना से मरने वालों आंकड़ा 7,164 पहुंच चुका है. ऐसे में चीन में 3,226 लोग और चीन से बाहर के देशों में अबतक कुल 3,938 लोगों की मौत हो चुकी है.चीन में 3,226, इटली में 2158, ईरान में 853, स्पेन में 342, फ्रांस में 148, दक्षिण कोरिया में 81, अमेरिका में 87, ब्रिटेन में 55, नीदरलैंड में 24, जर्मनी में 17, स्विट्जरलैंड में 19, ब्रिटेन में 35, नीदरलैंड में 20 और जापान में 24 लोगों की मौत हो गई है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.