महाराष्ट्र चुनाव / मोदी ने कहा- कश्मीर हमारा मस्तक, हिम्मत है तो विपक्षी दल अनुच्छेद 370 को वापस लाने का ऐलान करें
प्रधानमंत्री बुधवार और गुरुवार को तीन रैलियां करेंगे। इस दौरान वे अकोला, ऐरोली (नवी मुंबई), पर्टूर, पुणे, सतारा और परली जाएंगे। आखिर में वे 18 अक्टूबर को मुंबई में चुनावी जनसभा के साथ महाराष्ट्र में चुनावी अभियान का समापन करेंगे।
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव से प्रचार अभियान शुरू किया, आज दूसरी रैली भंडारा में
-
मोदी ने कहा- अनुच्छेद 370 हटाने सरकार का अटल फैसला, कई विपक्षी दलों को यह मंजूर नहीं
-
महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी चार दिन में 9 रैलियां करेंगे
मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव से विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने और तीन तलाक खत्म करने के विरोध पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। रैली में मोदी ने कहा कि कश्मीर हमारा मस्तक है, नापाक पड़ोसी वहां अशांति फैलाने की कोशिश में जुटा है। अनुच्छेद 370 पर हमारा फैसला कुछ नेताओं को मंजूर नहीं है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि दम है तो अपने घोषणापत्र में लिखें- हम 370 को वापस लाएंगे। मोदी इसके बाद भंडारा में भी रैली करेंगे। प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री की राज्य में चार दिन में 9 रैलियां होंगी।
PM Modi addresses a public meeting in Jalgaon, Maharashtra. Dial 9345014501 to listen LIVE. #MahaMandateWithModi https://t.co/fBgXSxLmL8
— BJP (@BJP4India) October 13, 2019
मोदी ने कहा कि दुनिया नए भारत के साथ काम करने के लिए उत्सुक है। लोकसभा चुनाव में आपके मतदान से भारत का मान बढ़ा है। कश्मीर में हालात सामान्य होने में चार महीने भी नहीं लगेंगे।
मुंबई में 18 को मोदी की अंतिम रैली
प्रधानमंत्री बुधवार और गुरुवार को तीन रैलियां करेंगे। इस दौरान वे अकोला, ऐरोली (नवी मुंबई), पर्टूर, पुणे, सतारा और परली जाएंगे। आखिर में वे 18 अक्टूबर को मुंबई में चुनावी जनसभा के साथ महाराष्ट्र में चुनावी अभियान का समापन करेंगे।
भाजपा के कई बड़े नेता पहले से मैदान में
महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। ऐसे में सभी पार्टियां प्रचार के आखिरी दिनों में पूरा जोर लगा रहीं हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही राज्य में प्रचार की कमान संभाली हुई है।