Howdy, Modi Live Updates: ह्यूस्टन में ट्रंप का ऐलान- भारत के साथ मिलकर इस्लामिक आतंकवाद से लड़ेंगे
Howdy Modi Event: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम पहुंच चुके हैं. यहां वो 50 हजार लोगों की विशाल सभा को संबोधित करने वाले हैं. 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंच साझा कर रहे हैं. दोनों दिग्गज करीब 100 मिनट साथ रहेंगे. इससे पहले कार्यक्रम का आगाज रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ. 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम भारत और अमेरिका दोनों ही देशों के लिए अहम माना जा रहा है.
-
ह्यूस्टन में हाउडी मोदी शो का रंगारंग आगाज
-
पीएम ने जवाब में कहा- आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं
-
स्टेडियम में ढोल-नगाड़ों की गूंज, लोगों में उत्साह
हाउडी मोदी’ (Howdy Modi) कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम पहुंच चुके हैं जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति के बाद प्रधानमंत्री मोदी वहां पहुंचे जहां मंच पर पहले से मौजूद अमेरिकी सीनेटरों ने उनका स्वागत किया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह ‘हाउडी, मोदी!’
PM @narendramodi ji, Live from Houston!#HowdyMody
Watch LIVE:https://t.co/bvppvxGUiE
— Paryani Kamlesh (@kamlesh_paryani) September 22, 2019
समारोह में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने को उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह एक शानदार दिन होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया, “निश्चित रूप से यह एक शानदार दिन होगा.” ट्रंप ने इसके पहले ट्वीट किया था, “अपने मित्र के साथ होने के लिए ह्यूस्टन में मौजूद रहूंगा. टेक्सास में एक शानदार दिन होगा.”
This is the view from the stadium, the moment PM Shri @narendramodi Ji arrived. Such passion, such excitement can only be for once in a generation world figure. And that person right now is no one other than Modi. #HowdyModi pic.twitter.com/5ahneCP7xm
— Paryani Kamlesh (@kamlesh_paryani) September 22, 2019
New hope of new heights of the Indian-American friendship,friendship of World's Largest Democracy with World's Oldest Democracy,friendship above the limits of sky,friendship brighter than Sun to protect&serve Humanity,to grow together#SharedDreamsBrightFuture
🙏🙏🙏🇮🇳🇺🇸🇮🇳🇺🇸🇮🇳🤝 https://t.co/H7Yci1BYtt— Paryani Kamlesh (@kamlesh_paryani) September 22, 2019
ह्यूस्टन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मंच पर मौजूद रहे। मोदी ने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘गुड मॉर्निंग ह्यूस्टन। गुड मॉर्निंग टेक्सास। गुड मॉर्निंग अमेरिका। मेरे भारतवासियों को शुभकामनाएं। आज हमारे साथ बेहद खास व्यक्ति (डोनाल्ड ट्रम्प) मौजूद हैं। मोदी ने कहा कि मैं जब भी उनसे (राष्ट्रपति से) मिलता हूं, उनका दोस्ताना, गर्मजोशी और ऊर्जा से भरा व्यक्तित्व पाता हूं। मैं उनके नेतृत्व, अमेरिका के प्रति उनके जुनून और अमेरिका को दोबारा महान बनाने उनके संकल्प का भी कायल हूं। दोस्तो! हम भारत के लाेग प्रेसिडेंट ट्रम्प से जुड़ाव महसूस करते हैं। अबकी बार, ट्रम्प सरकार।”
Live from Houston! #HowdyModi https://t.co/C0vY1rsLJh
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2019
ट्रम्प ने हमेशा कहा भारत का सच्चा दोस्त व्हाइट हाउस में बैठा है
मोदी ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ये असाधारण और अभूतपूर्व क्षण है। हम जब कभी आपस में मिले, उनका रवैया हमेशा अच्छा और सकारात्मक रहा। ट्रम्प ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था काे दोबारा मजबूत बना दिया है। उन्होंने अमेरिका को काफी कुछ दिया है। उन्होंने दीपावली भी भारतीयों के बीच मनाई थी। जब मैं उनसे पहली बार मिला तो उन्होंने कहा कि भारत का सच्चा दोस्त व्हाइट हाउस में बैठा है। आपकी आज यहां मौजूदगी इस बात की गवाह है।’’
ट्रम्प की मौजूदगी सम्मान की बात
PM Modi and President Trump attend a historic community event in Houston. #HowdyModi https://t.co/hkNmor7Fxz
— BJP (@BJP4India) September 22, 2019
मोदी ने कहा, “ट्रम्प का नाम वैश्विक राजनीति के संदर्भ में होने वाली हर बातचीत में आता है। वे अमेरिका जैसे महान देश में सर्वोच्च पद हासिल करने से पहले भी काफी चर्चित रहे। उन्होंने सीईओ से लेकर कमांडर-इन-चीफ, राजनीति से लेकर अर्थव्यवस्था और सुरक्षा मामलों का सफर तय किया है। उन्होंने हर जगह अपनी छाप छोड़ी है। ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि आज राष्ट्रपति यहां मौजूद हैं।’’
प्रधानमंत्री ने कहा- ‘‘हम इतिहास बनता देख रहे हैं। नई दिल्ली से न्यूजर्सी और हैदराबाद से ह्यूस्टन तक लोगों की निगाहें इस क्षण पर हैं। 2017 में आपने मुझे अपने परिवार से मिलवाया था। आज मुझे अपने परिवार से आपको मिलवाने का मौका मिला है।’’
Mr President, you had introduced me to your family in 2017. Today, I have the honor to introduce you to my family (the people): PM Modi #HowdyModi pic.twitter.com/REL572tSRn
— BJP (@BJP4India) September 22, 2019
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- ‘मोदी को 60 करोड़ भारतीयों ने जीत दिलाई’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘अमेरिका के सबसे भरोसेमंद और अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यहां मौजूदगी का मैं स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी भारत के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। उनका इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मौजूद होना सम्मान की बात है। अमेरिका में बसे भारतीय अमेरिका की तरक्की के लिए काम कर रहे हैं। कुछ ही महीनों पहले 60 करोड़ भारतीयों ने दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी को जीत दिलाई। आपको बधाई। (60 करोड़) यह बहुत बड़ी संख्या है। आपको जन्मदिन की भी शुभकामनाएं (मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन था)।’’
In these years, our two nations have taken the relationship to new heights. Mr. President, this morning in Houston, you can here, the heartbeat of this great partnership of the celebration of the world's two largest democracies: PM Modi #HowdyModi pic.twitter.com/qblZY6rMHJ
— BJP (@BJP4India) September 22, 2019
भारतीयों ने अमेरिका को गर्व महूस कराया है
ट्रम्प ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और मैं यहां हर उस चीज का जश्न मनाने आए हैं, जो भारतीयों और अमेरिकियों को एकजुट करती है। अमेरिका में 40 लाख भारतीयों पर हमें गर्व है। आपने भी अमेरिका को गर्व महसूस कराने में योगदान दिया है। मेरा प्रशासन आपके लिए हमेशा मौजूद है।’’
अमेरिकी सांसदों ने किया मोदी स्वागत
इससे पहले मोदी का स्वागत करने के लिए कई अमेरिकी सांसद स्टेज पर ही मौजूद रहे। वहीं ट्रम्प का स्वागत भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया। स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा है। ऐसा पहली बार होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति ऐसे कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसे दूसरे देश के प्रधानमंत्री संबोधित कर रहे हैं। ट्रम्प इस दौरान 30 मिनट तक भारत के साथ संबंधों पर बोल सकते हैं।
ह्यूस्टन में जबरदस्त भीड़ होगी- ट्रम्प
ट्रम्प से ह्यूस्टन रवाना होने से पहले डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा- इस मेगा इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छा वक्त गुजरेगा। हम ह्यूस्टन रवाना हो रहे हैं। यहां एक बड़े और बेहतरीन स्टेडियम में हम होंगे, जो लोगों से भरा होगा। मोदी ने मुझसे यहां आने के लिए पूछा था और मैंने यह आमंत्रण स्वीकार किया। हम वाकई अच्छा वक्त गुजारेंगे। मैंने सुना है कि स्टेडियम में जबरदस्त भीड़ होगी।
कार्यक्रम का आयोजन टेक्सास इंडिया फोरम ने किया है। कार्यक्रम भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू हो गया। इससे पहले 400 से सांस्कृतिक कलाकारों ने 90 मिनट के इंटरटेनमेंट शो ‘वूवन’ में प्रस्तुति दी। इसमें भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों के अनुभव को भी बायोग्राफिकल वीडियो क्लिप्स के जरिए दिखाया गया।
Jubilant atmosphere at NRG Stadium, Houston. #HowdyModi pic.twitter.com/Z1mqIWUyYe
— BJP (@BJP4India) September 22, 2019
मतभेद के बावजूद भारत-अमेरिका साथ
भाजपा के विदेश विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले के मुताबिक, भारत का अमेरिका से कुछ चीजों में विवाद रहा है, जैसे ट्रेड के मामले में टैरिफ को लेकर कुछ मतभेद हैं। भारत के रूस से हथियार खरीदने को लेकर भी कुछ मनमुटाव हैं। इन सबसे ऊपर उठकर ट्रम्प का मोदी के कार्यक्रम में आना दुनिया को यह संदेश देगा कि कुछ मामलों में मतभेद हो सकते हैं। लेकिन, इससे भारत-अमेरिका की दोस्ती में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला और दोनों देश हर क्षेत्र में एक-दूसरे के साथ खड़े हैं।
60 से ज्यादा डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स कार्यक्रम में आएंगे
डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के 60 से ज्यादा बड़े नेता इस कार्यक्रम में आएंगे। इसमें लॉ मेकर, कांग्रेसमैन और गवर्नर शामिल होंगे। चौथाईवाले बताते हैं कि यहां के भारतीय समुदाय का झुकाव दोनों पार्टियों की तरफ है। ट्रम्प को अमेरिकी राष्ट्रपति होने के नाते हमने न्योता भेजा। हमने डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन, दोनों ही पार्टियों के कई कांग्रेसमैन को आमंत्रित किया है।
कश्मीर पर हुआ प्रदर्शन
- ह्यूस्टन में रहने वाले कुछ लोगों ने दावा किया है कि मोदी के कार्यक्रम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने कुछ खालिस्तानी और नकली कश्मीरी समूह बनाकर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ पाकिस्तान समर्थकों ने वॉट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर के जरिए कार्यक्रम को लेकर नफरत भरे मैसेज वायरल करने शुरू कर दिए हैं।
- भारतीय समुदाय के मुताबिक, वहां कुछ लोग खुद को कश्मीर का बताकर हाउडी मोदी इवेंट का विरोध कर रहे हैं। जबकि वे असलियत में कश्मीर के मूल निवासी नहीं हैं। वे कश्मीर की भाषा तक नहीं बोलते। यह समूह पाकिस्तान के कुछ प्रतिनिधियों का है, जो दुनिया के सामने झूठ पेश करना चाहते हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी हो सकता है विरोध प्रदर्शन
बताया गया है कि ये समूह ह्यूस्टन के बाद न्यूयाॅर्क में भी मोदी के विरोध के लिए पहुंच सकते हैं। यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक होनी है। न्यूयॉर्क सिटी पुलिस के मुताबिक, मोदी-विरोधी रैली के लिए तीन समूहों ने परमिशन मांगी है। इनमें पाकिस्तान के समर्थन वाला एक संस्थान भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक, इन प्रदर्शनों में 7 हजार लोग जुट सकते हैं।
इससे पहले ‘हाउडी, मोदी’ समारोह में यहां रविवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उपस्थिति दर्ज कराने को तैयार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह अपने मित्र मोदी के साथ होने के लिए ह्यूस्टन में मौजूद रहेंगे. ट्रंप ने ट्वीट किया, “अपने मित्र के साथ ह्यूस्टन में मौजूद रहूंगा. टेक्सास में एक शानदार दिन होगा.”
इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे और मोदी 50,000 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी लोगों को संबोधित करेंगे. पोप को छोड़कर, किसी निर्वाचित विदेशी नेता के अमेरिका दौरे पर लोगों का यह सबसे बड़ा जमावड़ा होगा.
जार्ज बुश अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के तुरंत बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘हाउडी ह्यूस्टन ! यहां ह्यूस्टन में दोपहर है. आज और कल इस गतिशील और ऊर्जावान शहर में कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला को लेकर उत्सुक हूं.’ भारत में अमेरिकी दूत केनेथ जस्टर, अमेरिका में भारतीय दूत हर्षवर्द्धन श्रृंगला और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की अगवानी की. अगले 24 घंटे में ह्यूस्टन में मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकी समुदाय और उनके निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. वह भारत-अमेरिका ऊर्जा भागीदारी को बढ़ावा देने के मकसद से अग्रणी अमेरिकी ऊर्जा कंपनियों के अधिकाारियों के साथ मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के ह्यूस्टन आने से गौरवान्वित : ह्यूस्टन मेयर
ह्यूस्टन के मेयर सिलवेस्टर टर्नर ने रविवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि वह भारतीय प्रधानमंत्री के यहां आने से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय प्रवासियों का शिक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, संस्कृति के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है और इनका ‘भोजन शानदार है’. भारत ह्यूस्टन का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. उन्होंने कहा, “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमारे महान शहर आने और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने को लेकर गौरवान्वित हैं.” टर्नर ने कहा कि 10 माह पहले उन्होंने भारत में एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की थी. मेयर ने कहा कि प्रधानमंत्री का हमारे शहर का दौरा करना विशाल भारतीय अमेरिकी समुदाय और शहर को सम्मान देना है. हमारे शहर में आपका स्वागत है.
Howdy Modi Live: ह्यूस्टन में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, सम्मान में टेक्सस की सांकेतिक चाबी भेंट की गई
Thank you Houston for such amazing affection! #HowdyModi pic.twitter.com/xlbWsMVkae
— PMO India (@PMOIndia) September 22, 2019
जन गण मन से होगी कार्यक्रम की शुरुआत
रिश्तों पर आधारित भाषण देंगे ट्रंप
स्टेडियम पहुंचने लगे मोदी फैन्स
USA: People start gathering outside NRG stadium in Houston, Texas, to attend #HowdyModi event, say, ''We are excited to see Modi, expect to hear from him, & get words of wisdom from him because he is an inspiration for the country and people around the globe.'' pic.twitter.com/GH7zFOcLRG
— ANI (@ANI) September 22, 2019
एंट्री के लिए एक किलोमीटर लंबी लाइन
सिख समुदाय के लोग भी मिले
ਹੌਸਟਨ ਵਿਖੇ ਸਿੱਖ ਭਾਈਚਾਰੇ ਨਾਲ ਮੁਲਾਕਾਤ ਦੌਰਾਨ ਬਹੁਤ ਵਧੀਆ ਵਿਚਾਰ ਚਰਚਾ ਕੀਤੀ। ਭਾਰਤ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਪ੍ਰਤੀ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਅੰਦਰ ਦੇ ਜੁਨੂੰਨ ਨੂੰ ਵੇਖ ਕੇ ਤਸੱਲੀ ਤੇ ਖੁਸ਼ੀ ਹੋਈ। 🙏🏻
ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਹਮੇਸ਼ਾ ਇਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਚੜ੍ਹਦੀਕਲਾ ਵਿੱਚ ਰੱਖੇ। pic.twitter.com/yvSOnSw0iR— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2019