आरे कॉलोनी को लेकर मुम्बई में राजनीतिक दलों की रस्साकसी, MNS और कांग्रेस के नेता कल करेंगे विरोध

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले मुम्बई के आरे कॉलोनी के पेड़ काटने का मुद्दा राजनीतिक दंगल का मैदान बन गया है और सभी राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को लेकर एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोंक रही है.

0 1,000,531

नई दिल्लीः चुनाव बस अब कुछ दिन दूर है उससे पहले आरे कॉलोनी में पेड़ काटने को लेकर राजनीति गर्म है. शिवसेना बीजेपी के खींचातानी के बाद कल मनसे प्रमुख राज ठाकरे की पत्नी और उनका बेटा सुबह 9:30 पर आजाद मैदान में आरे कॉलोनो में पेड़ काटने का विरोध दर्ज कराएंगे.

Image result for mumbai-political-parties-are-facing-tussle-over-aarey-colony

साथ ही लंबे समय से निष्क्रिय रहे मुम्बई कांग्रेस के बड़े नेता संजय निरुपम भी अब सक्रिय हो गए हैं. दिन में दोपहर 1:30 पर वृक्षपूजन प्रोग्राम आदिवासी समाज और आरे बचाओ समिति द्वारा मुम्बई के गोरेगांव स्थिति आरे कॉलोनी को बचाने की एक और मुहिम बिरसा मुंडा चौक में आयोजित की जा रही है. इसमें कांग्रेस नेता संजय निरुपम भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी पेड़ो को काटने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया और ये भी साफ किया था कि वो किसी भी हाल में पेड़ो को कटने नही देंगे.

 

मुंबई के आरे कॉलोनी में 2700 पेड़ों को काटकर मेट्रो कारशेड बनाने को लेकर मुम्बई शहर में आंदोलन छिड़ा हुआ और आम लोग सरकार के इस फ़ैसले का पुरज़ोर अंदाज़ में विरोध कर रहे हैं. आम लोगो के इस विरोध को बॉलीवुड का भी समर्थन है. श्रद्धा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, लता मंगेश्कर भी इस मामले में अपना विरोध दर्ज करा चुके है. मेट्रो विभाग और सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच इस मामले को लेकर चर्चा भी हो चुकी है जहां कोई निष्कर्ष नही निकल पाया है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.