महाराष्ट्र / जलगांव में ट्रक और जीप की टक्कर में 10 लोगों की मौत, इनमें 7 एक ही परिवार के

यावल तहसील के हिंगोला गांव के पास रविवार रात करीब 11 बजे हादसा हुआ, जीप में सवार सभी 17 लोग शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे

0 999,046

मुंबई. महाराष्ट्र के जलगांव में रविवार देर रात एक ट्रक और जीप की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हैं। मरने वालों में 7 लोग एक ही परिवार के हैं। सभी शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जीप को टक्कर मारी। घायलों को जलगांव के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसा यावल तहसील के हिंगोला गांव के पास हुआ।

जानकारी के मुताबिक, चिनचोल गांव निवासी बालू नारायण चौधरी और मेहुल गांव का महाजन परिवार के साथ 400 किमी दूर शादी में चोपड़ा गांव गए थे। वहां से सभी 17 लोग एक एसयूवी में सवार होकर रात करीब 11 बजे घर लौट रहे थे। इस दौरान चोपड़ा-फैजपुर रोड पर हादसा हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.