मुंबई। महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी नेता अजित पवार की मुश्किल बढ़ गई है. महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत 70 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है. अजित पवार पर धारा 420, 506, 409, 465, 467 के तहत मामला दर्ज हुआ.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को अजित पवार और 70 से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया था.
कोर्ट ने आर्थिक अपराध शाखा को केस दर्ज करने के लिए पांच दिन का समय दिया था. इस घोटाले में 2007 से 2011 के बीच आरोपियों की मिलीभगत से बैंक को एक हजार करोड़ रुपये का नुकसान होने का आरोप है. आरोपियों में 34 जिलों के विभिन्न बैंक अधिकारी शामिल हैं.