मुंबई के बांद्रा में MTNL बिल्डिंग में लगी आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, तस्वीरों के जरिए जानें हाल

इमारत में फंसे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है. राहत-बचावकर्मी की मदद से इमारत से निकली एक महिला ने बताया कि उन्हें पांचवीं मंजिल से उतारा गया. वहां अब भी लोग फंसे हैं.अग्निशमन सेवा के सूत्रों ने बताया कि उपनगरीय बांद्रा में दोपहर में एस वी रोड पर स्थित एमटीएनएल इमारत में आग लग गई.

0 921,450

 

मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित MTNL की बिल्डिंग में आग लग गई है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 14 टीमें मौजूद हैं. इमारत में करीब 100 लोग फंसे थे जिन्हें धीरे-धीरे करके बचाया जा रहा है.प्राथमिक सूचना के मुताबिक आग तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी थी, जो तेजी से फैल गई. बिल्डिंग 9 मंजिल की है. इमारत से धुंए का गुबार उठ रहा है.

इमारत में फंसे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है. राहत-बचावकर्मी की मदद से इमारत से निकली एक महिला ने बताया कि उन्हें पांचवीं मंजिल से उतारा गया. वहां अब भी लोग फंसे हैं.अग्निशमन सेवा के सूत्रों ने बताया कि उपनगरीय बांद्रा में दोपहर में एस वी रोड पर स्थित एमटीएनएल इमारत में आग लग गई. एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर दमकल वाहनों को भेजा गया है. अभी तक इस आग में किसी के जख्मी होने की जानकारी नहीं है.

 

MTNL की इमारत में फंसे 15 लोगों को अब तक सुरक्षित निकाला गया है. 8 वीं और 9 वीं मंजिल की सीढ़ियों पर लोग अब भी खड़े हैं. जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए प्रयास जारी है.महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) की बिल्डिंग में 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है. छतों पर फंसे लोगों को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड विभाग उतारने में जुटा है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.