महाराष्ट्र में हादसा:ठाणे के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरने से 10 की मौत, एक बच्चे को बचाया गया; 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार तड़के 3.40 बजे हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बिल्डिंग में करीब 21 परिवार रहते थे

0 1,000,263

महाराष्ट्र में ठाणे स्थित भिवंडी में सोमवार तड़के एक तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। अभी भी मलबे में 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय लोगों ने 20 लोगों को बाहर निकाला। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। मलबे से एक बच्चे को निकाला गया।

बचावकार्य में जुटे राहतकर्मी।
बचावकार्य में जुटे राहतकर्मी।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है

हादसा रविवार रात 3.40 बजे हुआ। इस समय ज्यादातर लोग सो रहे थे। बताया जाता है कि मुंबई में पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से बिल्डिंग कमजोर हो चुकी थी। इसमें 21 परिवार रहते थे। एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार सुबह मलबे से एक बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग 1984 में बनी थी।

ये 10 लोग मारे गए
1). जुबेर कुरैशी (30 साल)
2). फैजा कुरैशी (5 साल)
3). आयशा कुरैशी (7 साल)
4). बब्बू (27 साल)
5). फातिमा जुबैर बाबू (2 साल)
6). फातिमा जुबैर कुरैशी (8 साल)
7). उजेब जुबैर (6 साल)
8). अस्का आबिद अंसारी (14 साल)
9). अंसारी दानिश अलिद (12 साल)
10). सिराज अहमद शेख (28 साल)

Image

प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया

Leave A Reply

Your email address will not be published.