बठिंडा. जिले में शहरी इलाके में पड़ती रेलवे कालोनी की पानी वाली डिग्गियों के पास यूथ अकाली दल के उपप्रधान सुखनप्रीत सिंह सिद्धू की किसी अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अकाली नेता की उम्र करीब 23 साल की है जबकि लाल सिंह बस्ती गली नंबर 9 में रह रहे थे। अकाली दल के यूथ नेता की हत्या को लेकर अकाली दल ने कांग्रेस पर हमला बोलते मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है। अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से डामाडोल हो रही है व अब अकाली दल के पदाधिकारियों पर जानलेवे हमला होने लगे हैं। सुखनप्रीत सिंह सिद्दू यूथ अकाली दल का जहां पदाधिकारी है वही सक्रिय सदस्य है। इस स्थिति में वह सरकार व पुलिस प्रशासन ने इस हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं व हत्या में शामिल लोगों के चेहरे जल्द लोगों के सामने आने चाहिए।
जानकारी अनुसार शिरोमणि अकाली दल के यूथ विंग के जिला उपप्रधान सुखनप्रीत सिंह सिद्धू शनिवार की देर सांय घरेलु काम के बाद अपनी स्कूटी पर लाल सिंह बस्ती स्थित घर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान रेलवे कालोनी के पास स्थित पानी की डिग्गियों के बीच स्थित रास्ते में कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसाई जिसमें एक गोली उनके सिर पर लगी जिससे वह वही गिर गए। रात के समय सड़क के किनारे स्कूटी देखकर राह जाते लोगों ने जांच की तो एक युवक स्कूटी के पास ही लहूलुहान अवस्था में गिरा पड़ा था। रात करीब 11:00 बजे पोखर मल केन्टीन के सामने पानी की डिग्गियों के बीच से जाने वाली तंग सड़क के किनारे झाड़ियों में खून से लथपथ शव के सिर में गोली लगने के कारण मौत हो चुकी थी। मृतक का एक्टिवा शव से कुछ दूरी पर पड़ा था। इस मामले की जानकारी लोगों ने नौजवान वैलफेयर सोसायटी के सदस्यों के साथ पुलिस को दी। पुलिस के डीएसपी गुरजीत सिंह रोमाणा तथा थाना कैनाल पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जांच शुरु कर दी। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के सदस्यों ने शव को एम्बुलेंस के जरिये सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।
रविवार को दोपहर बाद तक पुलिस मामले की जांच में जुटी थी व इसमें उन्होंने मृतक के परिजनों के बयान भी दर्ज किए है लेकिन इस हत्या में अभी तक आरोपी लोगों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल सका है। फिलहाल पुलिस मामले में आपसी रंजिश को लेकर जांच में जुटी है व इस बात का पता लगाया जा रहा है कि उनकी राजनीतिक या फिर व्यक्ति तौर पर किसी व्यक्ति के साथ पिछले दिनों झगड़ा हुआ था या फिर किसी तरह की रंजिश चल रही थी। डीएसपी गुरजीत सिंह रोमाणा ने कहा कि हत्या के इस मामले में पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है व जल्द आरोपियों को सामने लाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि घटना रात 9 बजे के करीब हुई है जिसमें हमलावरों ने अकाली नेता के सिर में गोली मारी है। फिलहाल मौके पर किसी तरह की झपटमारी का कोई सुराग नहीं मिला है बल्कि जिस तरह से स्कूटी व शव सड़क पर पड़े थे उससे प्रतीत होता है कि हमलावरों को पता था कि वह इसी रास्ते से जाने वाले हैं व पहले से घात लगाकर वहां बैठे होंगे या फिर उनका पीछा कर रहे थे व रेलवे डिग्गी के पास सुनसान व अंधेरे का फायदा उठाकर उन्होंने चलती स्कूटी पर ही हमला किया व गोली सिर पर मारकर हत्या को अंजाम दिया।
लाइसेंसी पिस्टल और 40 हजार रुपये गायब, जबकि एक्टिवा, मोबाइल मौके पर पड़ा मिला
थाना कैनाल कालोनी पुलिस को बयान देकर गली नंबर 9 लाल सिंह बस्ती के रहने वाले और सेवामुक्त पुलिस कर्मी गुरविंदर सिंह ने बताया कि शनिवार रात करीब सवा नौ बजे उसका 21 वर्षीय बेटा सुखनप्रीत सिंह संधू उर्फ सुखन घर से 40 हजार रुपये की नकदी व नई एक्टिवा लेकर निकाला था। वह घर पर बोलकर गया था कि उसने यह पैसे किसी को देने हैं और कुछ ही देर में वह वापस आ जाएगा।
इस दौरान उसके पास अपना लाइसेंस पिस्टल भी था, चूकिं उस पर पहले इरादा ए हत्या का मामला दर्ज था और उसकी कई लोगों के साथ दुश्मनी भी थी। इसके चलते वह अपनी सुरक्षा के लिए हर समय अपने पास अपना लाइसेंस पिस्टल रखता था। करीब एक सवा घंटा बीत जाने के बाद जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उन्होंने अपने बेटे की चिंता करते हुए उसका फोन मिलाया, लेकिन कोई जबाव नहीं मिला।
करीब साढ़े दस बजे जब उन्होंने दोबारा फोन किया तो एक पुलिस मुलाजिम ने उसका फोन उठाया और उन्हें पुराना थाना कैनाल कालोनी के पास ठंडी सड़क पर स्थित रेलवे की पानी वाली डिग्गियों के पास बुलाया। जब वह अपनी पत्नी परमजीत कौर के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि उसके बेटे सुखनप्रीत की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी, जबकि उसके सिर में गोली लगी हुई थी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर उसके बेटे की हत्या कर दी है।
उन्होंने बताया कि उसका लाइसेंस पिस्टल और 40 हजार रुपये गायब थे, जबकि उसकी एक्टिवा, मोबाइल आदि सामान मौके पर पड़ा था। मामले की जानकारी लोगों ने नौजवान सोसायटी के सदस्यों के साथ पुलिस को दी। इसके बाद डीएसपी सिटी वन गुरजीत सिंह रोमाणा, थाना कैनाल कालोनी के प्रभारी चमकौर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे मामले की जांच शुरु कर दी, जबकि समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी बठिंडा के सदस्यों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।