सिंगराैली. सिंगरौली से 18 किलोमीटर दूर सासन में रिलायंस पावर प्लांट का फ्लाई एश डैम शुक्रवार शाम फूट गया। डैम का मलबा आसपास के गांवों में घुस गया। खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई, घरों में मलबे की कई फीट मोटी परत जम गई। इस हादसे में शनिवार को एक ही परिवार के 2 लोगों के शव मिल गए हैं। 4 अब भी लापता हैं। शुक्रवार को परिवार की दो महिलाओं को किसी तरह राख के मलबे से बाहर निकाला गया।
#WATCH Madhya Pradesh: Part of an ash dam, of a power plant situated in Singrauli district breaks; debris spread in nearby areas. (10.04.2020) pic.twitter.com/OC38YziPn7
— ANI (@ANI) April 10, 2020
सिंगरौली के एडीएम बीके पांडेय ने बताया कि हादसे में छह लोगों में से दो डेड बॉडी मिल गई है। 4 लापता लोगों को बनारस से बुलाई गई एनडीआरएफ की टीम खोज रही है। प्रत्यक्षदर्शियाें ने बताया था कि हादसा शुक्रवार शाम करीब 4 बजे हुआ। तेज आवाज के साथ डैम फूटा और उसका मलबा तेजी से बहते हुए गांवाें में आ गया। लाेग जान बचाने के लिए घरों की छतों पर चढ़ गए, जबकि कुछ पहाड़ाें की तरफ भागे।
सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची
कलेक्टर केवीएस चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही मैं प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गया था। अभी मौके पर ही हूं। एक परिवार के 5 लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आ रही है। यह डैम सिद्धीकला ग्राम पंचायत में आता है और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है।
Hari Dutt Joshi/ Chief Editor
Punjab Ka Sach Newspaper ( RNI Reg. No PUNBIL/2015/63534)
Mobile: 6284715173
Mail- punjabkasach@gmail.com, haridutt08@gmail.com
Download App in Google play store..
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.punjabkasach
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.