मध्य प्रदेश में सिंगराैली के पास पावर प्राेजेक्ट का ऐश डैम फूटा; एक ही परिवार के 2 लोगों के शव मिले, 4 अब भी लापता

हादसा शुक्रवार शाम करीब 4 बजे हुआ, जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई डैम फूटने के बाद आसपास के कई गांवों के घरों में इसका मलबा घुस गया, खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं

0 999,092

सिंगराैली. सिंगरौली से 18 किलोमीटर दूर सासन में रिलायंस पावर प्लांट का फ्लाई एश डैम शुक्रवार शाम फूट गया। डैम का मलबा आसपास के गांवों में घुस गया। खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई, घरों में मलबे की कई फीट मोटी परत जम गई। इस हादसे में शनिवार को एक ही परिवार के 2 लोगों के शव मिल गए हैं। 4 अब भी लापता हैं। शुक्रवार को परिवार की दो महिलाओं को किसी तरह राख के मलबे से बाहर निकाला गया।

सिंगरौली के एडीएम बीके पांडेय ने बताया कि हादसे में छह लोगों में से दो डेड बॉडी मिल गई है। 4 लापता लोगों को बनारस से बुलाई गई एनडीआरएफ की टीम खोज रही है। प्रत्यक्षदर्शियाें ने बताया था कि हादसा शुक्रवार शाम करीब 4 बजे हुआ। तेज आवाज के साथ डैम फूटा और उसका मलबा तेजी से बहते हुए गांवाें में आ गया। लाेग जान बचाने के लिए घरों की छतों पर चढ़ गए, जबकि कुछ पहाड़ाें की तरफ भागे।

सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची
कलेक्टर केवीएस चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही मैं प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गया था। अभी मौके पर ही हूं। एक परिवार के 5 लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आ रही है। यह डैम सिद्धीकला ग्राम पंचायत में आता है और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.