इंदाैर. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे। यहां सार्थक संस्था द्वारा आयोजित रोजगार मेले “दिशा 2020” में युवाओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि 70 साल के प्रयासों के बाद हमारा देश जहां अर्थव्यवस्था के मामले में सिर्फ 11वें नंबर तक ही पहुंच पाया था। वहीं मोदी सरकार के प्रयासों से अब 5वें नंबर पर पहुंच गया। हमें दुनिया में पहली तीन अर्थव्यवस्था में देश को लाकर खड़ा करना है। यदि देश का युवा ठान ले तो खुद के साथ देश की उन्नति और प्रगति के रास्ते भी खोल सकता है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने रोजगार बढ़ाने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। एमएसएमई सेक्टर के लिए टैक्स कम किया है। नए उद्योग भारत में लगे, नई कंपनी आए, इसके प्रयास भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनियाभर की कंपनियां अब भारत में निवेश करना चाहती हैं और एफडीआई भी देखा जाए तो साफ हो जाएगा कि आज तक का सबसे ज्यादा फॉरेक्स रिजर्व्स भारत में है। देश की विकास दर को बेहतर बताते हुए उन्होंने कहा कि अगले साल तक देश की विकास दर 6% तक पहुंच जाएगी। उनका कहना है कि आईएमएफ और आरबीआई ने भी इसके संकेत दिए हैं।
दो किश्तों में राज्यों को मिलेगा जीएसटी का बकाया
जीएसटी को लेकर ठाुकर ने कहा कि केंद्र, राज्यों को उनके हक का जीएसटी का पैसा देती आई है। जो भी बकाया है वह दो किश्तों में दे दिया जाएगा। इस बात का जिक्र वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में भी किया था। रियल स्टेट सेक्टर का गति देने के लिए 25 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। टैक्स छूट को लेकर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस बजट में पांच लाख रुपए तक की आमदनी में पूरी तरह से छूट दी है। इससे लोगों की बचत होगी और क्षमता भी बढ़ेगी।
60 से ज्यादा कंपनियां मेले में आईं
आयोजन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रभात झा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी और महापौर मालिनी गौड़ ने भी शिरकत की। यहां सभी वक्ताओं ने युवाओं को स्किल इंडिया के तहत ना सिर्फ रोजगार पाने के लिए प्रोत्साहित किया, बल्कि रोजगार उपलब्ध करवाने वाले उद्यमियों को रोजगार देने के साथ युवाओं का सच्चा गुरु बनने की सीख भी दी।