वर्ल्ड कप जीतकर भी खुश नहीं इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन, कहा- जो हुआ सही नहीं हुआ
मेजबान टीम ने बाउंड्री के आधार पर न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. फाइनल में निर्धारित 50 ओवर और सुपर ओवर के बाद भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर था.
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने माना कि जिस तरह से वर्ल्ड कप-2019 का समापन हुआ वो उचित नहीं था. मेजबान टीम ने बाउंड्री के आधार पर न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. फाइनल में निर्धारित 50 ओवर और सुपर ओवर के बाद भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर था.
‘द टाइम्स’ ने मॉर्गन के हवाले से बताया, ‘मैं नहीं समझता कि दोनों टीमों के बीच बहुत कम अंतर होने के बाद उस तरह से खिताब का फैसला करना उचित था. मैं नहीं समझता कि ऐसा एक पल था कि आप कह सकते हैं कि उसकी वजह से मैच में हार झेलनी पड़ी. मुकाबला बराबर का था.’
Waking up a champion.
🏆 @Eoin16 #LoveLords pic.twitter.com/nG6gWDYm6M
— Lord's Cricket Ground 🏏 (@HomeOfCricket) July 15, 2019
मॉर्गन ने कहा, ‘मैं वहां था और मैं जानता हूं कि क्या हुआ. लेकिन मैं उंगली उठाकर यह नहीं बता सकता कि कहां मैच जीता या हारा गया. मैं नहीं समझता कि विजेता बनने से यह आसान हो गया है. जाहिर तौर पर हार झेलना बहुत कठिन होता.’
“I have doubted myself at times. I doubted myself throughout the tournament.”
The day after the night before, an elated Eoin Morgan candidly evaluates #CWC19 and tries to make sense of the greatest finish of all time.
WATCH 👀 pic.twitter.com/ADEWoTZxtc
— ICC (@ICC) July 15, 2019
उन्होंने कहा, ‘मैच में कोई एक ऐसा पल नहीं था कि हम कहते कि ‘हां हम जीत के हकदार हैं’. मैच बहुत रोमांचक रहा.’ इंग्लैंड की टीम अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज खेलेगी.