दिल्लीः अदालत ने 17 सितंबर तक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की ईडी कस्टडी बढ़ाई

डीके शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तीन सितंबर की रात गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने शिवकुमार के समेत कई अन्य के खिलाफ पिछले साल सितंबर में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.

0 1,000,081

 

नई दिल्लीः दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी के शिवकुमार की ईडी हिरासत की अवधि 17 सितंबर तक बढ़ा दी है. इससे पहले अदालत ने शिवकुमार की हिरासत अवधि पांच दिन बढ़ाने के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. ईडी के अनुरोध पर विशेष जज अजय कुमार कुहाड़ ने यह आदेश दिया.

 

ईडी ने एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवकुमार को तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था. उनकी नौ दिनों की हिरासत अवधि पूरी हो जाने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया. डीके शिवकुमार की ओर से मामले की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वह बीमार हैं. उनकी हालत बहुत गंभीर है. शिवकुमार को अस्पताल में होना चाहिए.

 

गौरतलब है कि शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तीन सितंबर की रात गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने शिवकुमार, नयी दिल्ली में कर्नाटक भवन के कर्मचारी हनुमनथैया और अन्य के खिलाफ पिछले साल सितंबर में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.