सीमा पार दिखा पाकिस्तानी ड्रोन तो मिनटों में होगा खाक, मोदी सरकार ने दिया आदेश

पाकिस्तान से सटी सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों को पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने की मंजूरी मिल गई है.

0 998,869
  • एक हजार फीट की ऊंचाई से मार गिराएंगे सुरक्षाबल
  • पिछले कुछ दिनों में कई दफे ड्रोन ने की है घुसपैठ

नई दिल्ली। पाकिस्तान से सटी सीमा पर तैनात भारतीय सुरक्षा बलों को पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने की मंजूरी मिल गई है. अगर अब सीमा पर पाकिस्तान का ड्रोन 1000 फुट की ऊंचाई पर उड़ता दिखता है, तो भारतीय सुरक्षा बल उसको मार गिरा सकेंगे.

हाल ही में पाकिस्तानी सेना की मदद से आतंकी संगठनों के ड्रोन के जरिए पंजाब में हथियारों और ड्रग्स की सप्लाई करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों को सीमा पर पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराने की मंजूरी मिली है.

जम्मू-कश्मीर और पंजाब से सटी पाकिस्तानी सीमा पर भारतीय सेना और बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवान तैनात हैं. बीएसएफ के जवान कई बार सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन को उड़ते देख चुके हैं. कई बार पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ भी कर जाते हैं और कई बार चौकसी देख वापस भी चले जाते हैं.

बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर से लगती सरहद पार करने की कोशिशें लगातार असफल रहने के बाद पाकिस्तान पंजाब के रास्ते हथियारों की आपूर्ति कर रहा है.

सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया था अलर्ट

पंजाब प्रांत के विभिन्न स्थानों पर ड्रोन से हथियार गिराए जाने, कई इलाकों से हथियार बरामद किए जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था. इस अलर्ट के बाद पंजाब और हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर जंगलों में स्थित घरों की भी तलाशी ली थी. सूने रास्तों पर आवागमन करने वालों के आईडी प्रूफ भी चेक किए गए थे.

कब कहां देखे गए ड्रोन

पंजाब के फिरोजपुर में 10 अक्टूबर को झुंझारा वाला सिंह गांव के समीप ग्रामीणों ने दो ड्रोन देखे थे. जानकारी के बाद बीएसएफ के जवान और पुलिस के सिपाही ड्रोन की तलाश में जुट गए. ग्रामीणों के अनुसार दोनों ड्रोन गांव के करीब ही दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे.

अमृतसर के खेत में मिला था ड्रोन

इससे पहले 7 और 8 अक्टूबर को भी भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन घुसे थे. हालांकि पुलिस के दावे पर यकीन करें तो यह ड्रोन भारतीय क्षेत्र में कोई भी वस्तु गिराने में नाकाम रहे थे. एक अक्टूबर की रात में भी फाजिल्का के सीमावर्ती क्षेत्र में भी पाकिस्तानी ड्रोन कई दफे भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखे गए थे.  13 अगस्त को अमृतसर के मुहावा गांव में धान के खेत में भी एक ड्रोन गिरा मिला था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.