फाइटर जेट मिग 21 ग्वालियर एयरबेस के पास क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित कूदे
वायुसेना का मिग 21 प्रशिक्षण विमान आज ग्वालियर एयरबेस के पास क्रैश हो गया. विमान पर सवार दोनों पायलट सुरक्षित कूदने में सफल रहे.
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के भिण्ड के गोहद इलाके में वायुसेना का एक विमान MiG 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान सामान्य अभ्यास पर था. विमान पर सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं. वायुसेना के सूत्र ने कहा, ”मिग 21 प्रशिक्षण विमान ग्वालियर एयरबेस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान से दोनों पायलट सुरक्षित कूद गए.” विमान क्रैश होने की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और एयरफोर्स के अधिकारी पहुंचे.
सूत्रों ने कहा कि विमान एक नियमित मिशन पर था और लगभग 10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. आईएएफ ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्कॉयरी का आदेश दिया है.