मेडिकल प्रेक्टिशिनर्स एसोसिएशन जोन दो ने डा. रेशम सिद्धू की रहनुमाई में चलाई पौधारोपण मुहिम

वार्ड को हराभरा व सुंदर बनाने के लिए किया जा रहा प्रयास, पौधे लगाने के बाद उसकी देखभाल का भी जिम्मा उठाएगी एसोसिएशन

0 990,103

बठिंडा. मेडिकल प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन के जोन दो की तरफ से सामाजिक कार्यों का विस्तार कर विभिन्न मुहिमों का आगाज किया जा रहा है। जोन के प्रधान डा. रेशम सिंह सिद्धू की अगुवाई में जहां पहले गरीब व जरूरतमंद लोगों को राशन व गरीब लड़कियों के विवाह के लिए साजों सामान देने का कार्य किया गया वही अब वातावरण को साफ सुधरा रखने के लिए पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है।

इसके तहत विभिन्न वार्डों को सुंदर व हराभरा बनाने के लिए नौजवानों की टीम को सथ लेकर विभिन्न वार्डों में छायादार व फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। डा. रेशम सिंह सिद्धू ने कहा कि मुहिम का आगाज सुरखपीर रोड़ से किया गया है जबकि इसे आगे शहर के सभी वार्डों में चलाया जाएगा। इसमें पौधे लगाने के साथ उन्हें संभालने की जिम्मेवारी भी विभिन्न वर्करों की लगाई गई है। इस मौके पर टीम के सदस्य डा. जगदेव सिंह, डा. अवतार सिंह, हितेश कुमार गग्गू, हरमन, सोनू व बब्बू हाजिर रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.