मेडिकल प्रेक्टिसनर्स एसोसिएशन ब्लाक बठिंडा ने शहर में चलाया कोरोना जागरुकता अभियान
-लोगों को मास्क व सेनिटाइजर वितरित करने के साथ कोरोना से बचाव के बारे में दी जा रही जानकारी-डा. बराड़
बठिंडा. मेडिकल प्रेक्टिसनर्स एसोसिएशन पंजाब के प्रदेश प्रधान रमेश कुमार बाली व पूरी स्टेट कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी के निर्देश पर कोरोना वायरस के खिलाफ मुहिम शुरू की गई। इसके तहत लोगों को फ्री सेनीटाइजर व मास्क वितरित किए जा रहे हैं। इस दौरान एसोसेशन की तरफ से शहर के प्रमुख बाजारों व चौक में आने-जाने वाले लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया जा रहा है।इसी मुहिम के तहत ब्लाक बठिंडा के चेयरमैन डा.संदीप कुमार, प्रधान डा.सुखचरण बराड़, उपप्रधान डा, पवन कुमार चोपड़ा, ब्लाक कैशियर डा. बलजिंदर पाल सिंह, ब्लाक बठिंडा के जुझारु वर्करों ने विभिन्न स्थानों में जागरुकता कैंप लगाकर लोगों को घरों से बाहर निकलते मुंह में मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाकर रखने व हाथों को बार-बार साबुन व सेनिटाइजर के साथ धोने के लिए जागरुक किया।
जिला प्रधान डा. बलजिंदर सिंह, जिला चेयरमैन डा. ज्ञान सिंह व जिला कैशियर डा. सुरजीत सिंह ने पूरी टीम को हौसला देते उनके काम की प्रशंसा की व इस मुहिम को आगे भी जारी रखने के लिए कहा। मेडिकल प्रेक्टिसनर्स एसोसेशन ब्लाक बठिंडा की तरफ से श्री हनुमान चौक, शहर के प्रमुख पुलिस थानों में भी अभियान चलाया। वही ब्लाक प्रधान सुखचरण बराड़ ने कहा कि कोरोना वायरस के महामारी है जिसने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है। इस बीमारी से बचाव के लिए सावधानी रखना जरूरी है। अगर हम घरों से निकलते समय मुंह में मास्क लगाए, सार्वजनिक स्थानों में जाते समय दो गज की दूरी रखे व अपने हाथों को बार-बार धोए तो इस बीमारी की चपेट में आने से काफी हद तक बचा जा सकता है। उन्होंने कोरोना जागरुकता मुहिम में सहयोग देने वाले सभी ब्लाक पदाधिकारियों व साथियों का अभार जताया।