Delhi Violence के पीछे का सच: आखिर किसने किसके कहने पर दिल्ली के कई इलाकों को झुलसाया
BJP के नेता कपिल मिश्रा. 2020 विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाया. हार गए. लेकिन कहा था कि CAA के खिलाफ प्रदर्शनकारियों का विरोध करते रहेंगे. अब वे दिल्ली के मौजपुर-जाफराबाद पहुंचे. भाषण दिया. उसके बाद हिंसा हुई. दोनों ओर से पत्थर चले और अब तक चल रहे हैं. पुलिस स्थिति काबू में करने की कोशिश कर रही है. और BJP नेता कपिल मिश्रा की है बात. कहा जा रहा कि अगर जाफराबाद नहीं गए होते, तो शायद ये हालात न पैदा हुए होते.
-
दिल्ली में CAA को लेकर हिंसक झड़प से तनाव
-
भजनपुरा में पेट्रोल को आग के हवाले किया
-
डीसीपी शाहदरा की गाड़ी में लगाई आग
-
घायल हेड कॉन्स्टेबल की इलाज के दौरान मौत
नई दिल्ली। दिल्ली के मौजपुर, भजनपुरा और जाफराबाद इलाकों में 24 फरवरी को नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़प हुई. दोनों ओर से पत्थरबाजी की गई.
This is Khajuri Khas, Wazirabad main road. A shop is burning. Heavy stone pelting. Notice what the cops are doing though? @TOIDelhi pic.twitter.com/NNy4m2oUgs
— Jasjeev Gandhiok (@JasjeevSinghTOI) February 24, 2020
कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. हिंसा में दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हुई है. शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा की गाड़ी में आग लगा दी गई. भजनपुरा में एक पेट्रोल पंप में आग लगा दी गई. इसके अलावा करावल नगर में भी हिंसा की खबर आई. एकाएक भड़की हिंसा के पीछे किसका हाथ रहा आखिर इतनी आग दो समुदायों के बीच किसने भड़काई व इस पूरे मामले में प्रशासन पुलिस का क्या रोल रहा। यह कई तरह के सवाल आज की घटना के बाद खड़े हो रहे हैं।
Heavy stone-pelting happening right now towards Karawal Nagar side. Police nowhere to be seen. @TOIDelhi pic.twitter.com/FqslYiqtDG
— Jasjeev Gandhiok (@JasjeevSinghTOI) February 24, 2020
वही इस पूरे घटनाक्रम में साहिन बाग व दूसरे स्थानों में आए दिन हो रहे प्रदर्शन व सड़के जाम करने की घटनाओं को लेकर भी कई तरह की अटकनों का जन्म दिया व इस दौरान आम जनमानस जो आए दिन इस तरह के प्रदर्शनों से परेशान हो रहा है उसकी अंदर की कसक भी कहीं न कहीं देखने को मिली।
VIDEO: Stone pelting at Delhi’s Jaffarabad area between anti and pro Citizenship law groups. Heavy police deployed in the area pic.twitter.com/O8GRX477vq
— Sputnik (@SputnikInt) February 24, 2020
फिलहाल आज की घटना के बाद पुलिस ने जानकारी दी कि हिंसा में 37 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इनमें शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा, गोकुलपुरी के एसीपी अनुज और दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल छत्रपाल शामिल हैं. इन तीनों को मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, एक शख्स बाइक पर देसी कट्टा लेकर घूम रहा है, पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी है।
हिंसा के कई वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में लाल शर्ट पहने एक युवक बंदूक लहराता दिख रहा है. उसके पीछे कई लोग हैं, एक पुलिसवाला उसे रोकने की कोशिश कर रहा है. लेकिन वह युवक गोली चलाता दिख रहा है. इस वीडियो में सड़क पर काफी मात्रा में पत्थर पड़े देखे जा सकते हैं. एक अन्य वीडियो में एक गाड़ी में आग लगी दिख रही है. एक वीडियो में एक शख्स अपनी मोपेड के साथ दिख रहा है. मोपेड कई जगहों से टूटी हुई है और वह कह रहा है कि लोग पकड़-पकड़कर पीट रहे हैं. एक वीडियो में कुछ लोग ऑटो को आग लगाते दिख रहे हैं.
VIDEO: A protester opens fire in Delhi’s Jaffarabad area. He pointed pistol at policeman but the cop stood firm pic.twitter.com/WvClU1RMxB
— Sputnik (@SputnikInt) February 24, 2020
दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बवाल बेकाबू हो गया है. CAA के खिलाफा प्रदर्शन कर रहे लोग और समर्थक आमने-सामने आ गए हैं. सोमवार को मौजपुर में दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. इस दौरान घायल हुए एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. फिलहाल जाफराबाद, मौजपुर चांद बाग, भजनपुरा, करावल नगर में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
Joint Police Commissioner (Eastern Range), Alok Kumar on violence in North East Delhi: Police stationed at strategically located areas where there is potential of disturbance like Jafrabad, Seelampur, Maujpur, Gautampuri, Bhajanpura, Chand Bagh, Mustafabad, Wazirabad, Shiv Vihar. pic.twitter.com/zMC1pE8qCg
— ANI (@ANI) February 24, 2020
06.28 बजे: गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, हालात काबू में है. एक पुलिसकर्मी के मौत की पुष्टि हुई है. करीब 3.30 बजे हालात थोड़े तनावपूर्ण थे, लेकिन अब सामान्य की ओर बढ़ रहे हैं. सीनियर अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. महत्वपूर्ण जगहों पर उनकी तैनाती है. केंद्रीय अर्धसैनिक बल दिल्ली पुलिस को मुहैया करवा दिए गए हैं, जो हालात को काबू करने में मदद कर रहे हैं.
Delhi: A clash broke out between two groups in Maujpur area, today. Ved Prakash Surya DCP (North-East) says, "We have spoken to both sides, now the situation is calm. We are continuously speaking to people, now the situation is under control". pic.twitter.com/kSPSFUYCHQ
— ANI (@ANI) February 24, 2020
6.12 बजेः मौजपुर हिंसा के दौरान करीब 37 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा के सिर में गहरी चोट आई है. उन्हें सीटी स्कैन के लिए ले जाया जा रहा है. इधर, ACP गोकुलपुरी को भी एडमिट कराया गया है.
06.02 बजे: सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय लगातार दिल्ली पुलिस के संपर्क में है और हालात की जानकारी ले रहा है. दिल्ली पुलिस सीपी कंट्रोल रूम में मौजूद हैं और ग्राउंड पर मौजूद अफसरों से लगातार ब्रीफिंग ले रहे हैं. सीपी दिल्ली जल्द ही गृह मंत्रालय के आला अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. जानकारी सामने आ रही है कि जाफराबाद और आसपास के इलाकों में हुई घटना सुनियोजित साजिश है.
मैंने अभी LG साहिब से बात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि और पुलिस फ़ोर्स भेजी जा रही है। किसी के भी द्वारा हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरी सभी लोगों से विनती है कि कृपया शांति बनाए रखें। हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलेगा। https://t.co/d3biQqr13X
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 24, 2020
05.55 बजे: मुस्तफाबाद के नेहरू विहार से आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन के घर में हिंसक भीड़ घुस गई. आजतक से बातचीत में पार्षद ने कहा कि भीड़ ने घर में तोड़फोड़ की है.
Tum Hamara Qatl Kardo
Hum Banke Bhoot Likhenge
Tumhare Qatl Ke Saare Saboot Likhenge
Tum Adaalaton Se Chutkule likho
Hum Deewaron pe Insaf Likhenge
Tum Zameen pe Zulm Likho
Asmaan pe inqalab likha jaayegha
SAB YAAD RAKHA JAAYEGA
Written by Aamir Aziz pic.twitter.com/5brkwHUjTr— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 24, 2020
05.40 बजे: मौजपुर मेन मार्केट में प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की है. करीब 80 फीसदी दुकानों में तोड़फोड़ की गई है. मौके पर एक भी पुलिसकर्मी मौजूद है. वहीं, घोंडा में एक मिनी बस को आग लगाने की खबर है.
05.32 बजे: जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट बंद कर दिया गया है. वेलकम मेट्रो स्टेशन पर यात्रा समाप्त हो जाएगी.
05.17 बजे: हिंसक भीड़ ने भजनपुरा में पेट्रोल पंप को जला दिया है.
05.00 बजे: करावल नगर में हिंसा शुरू हो गई है.
CAA विरोधी भजनपुरा, चांद बाग, करावल नगर, मौजपुर, बाबरपुर, जाफराबाद में दंगा कर रहे हैं
पेट्रोल पंप , घरों, मंदिरों, गाड़ियों में पथराव और आगजनी
स्थिति बहुत भयानक है
पुलिस को तुरंत इनको चांद बाग और जाफराबाद की सड़को से बलपूर्वक हटाना चाहिए
सब लोगों से अपील शांति बनाए रखिये pic.twitter.com/kOZTqyyhIT
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 24, 2020
4.45 बजेः सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी अनिल बैजल से बातचीत की है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
4.40 बजे: जाफराबाद-मौजपुर हिंसा के बीच चांद बाग बाजार के पास डीसीपी शाहदरा की गाड़ी में आग लगा दी गई है. इस झड़प में डीसीपी अमित शर्मा घायल हो गए हैं, उन्हें पटपड़गंज स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल हालात को देखते हुए नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में धारा-144 लगा दी गई है.
4.30 बजेः एलजी अनिल बैजल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही कहा कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
4.25 बजेः बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलता. CAA समर्थक हो या CAA विरोधी या कोई भी, हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए
4.15 बजे: दिल्ली के डिप्टी मनीष सिसोदिया ने दिल्लीवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
4.01 बजे: घायल हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. रतन लाल गोकुलपुरी एसीपी ऑफिस में तैनात थे. बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी के दौरान एक शख्स भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
8 राउंड की फायरिंग
सोमवार को हिंसा के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक लड़का हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग कर रहा है. वीडियो में मौजपुर से जाफराबाद वाली सड़क पर एक लड़का हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग करता हुआ दिखा. लड़का पुलिस के सामने फायरिंग कर रहा था. इस लड़के ने तकरीबन 8 राउंड फायरिंग की. पुलिसवालों ने लड़के को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रूका और ताबड़तोड़ फायरिंग करता रहा.
रविवार को आधे घंटे होती रही पत्थरबाजी
रविवार को CAA के खिलाफ शाहीन बाग के बाद जाफराबाद में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, तो जवाब में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और उनके समर्थक सड़क पर उतर आए. उन्होंने जाफराबाद और चांद बाग में सड़कें खुलवाने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए.
इस दौरान एक गली से कुछ लोग आए और कपिल मिश्रा और उनके समर्थकों पर पथराव कर दिया. इसके जवाब में कपिल मिश्रा के समर्थकों ने पथराव करने वालों का पीछा किया और पथराव की जवाबी कार्रवाई की. मौजपुर चौराहे के पास पथराव का यह सिलसिला करीब आधे घंटे तक चलता रहा.
कपिल मिश्रा का अल्टीमेटम- तीन दिन में खाली हों सड़कें
वहीं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि उनकी तरफ से कोई पथराव नहीं किया गया है. दिल्ली पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए उन्होंने दिया कि अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप के जाने तक हम शांति से जा रहे हैं. इस दौरान सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली करवाइए, इसके बाद हमें मत समझाइएगा. हम आपकी भी नहीं सुनेंगे. अब सिर्फ तीन दिन हैं.
देर रात हौजरानी में भी बवाल हुआ
इधर, मालवीय नगर के हौजरानी इलाके में भी तनाव का माहौल है. जाफराबाद में पथराव के बाद रविवार रात हौजरानी में भी बवाल हुआ. कुछ प्रदर्शकारियों ने ट्रैफिक जाम करने की कोशिश की. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर महिला पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की का आरोप लगाया. कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है. देर रात तक प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह प्रदर्शन करने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया.
दिल्ली पुलिस के सामने ‘धमकी’ देने वाले कपिल मिश्रा का ज़ाफराबाद हिंसा में क्या रोल है?
BJP के नेता कपिल मिश्रा. 2020 विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाया. हार गए. लेकिन कहा था कि CAA के खिलाफ प्रदर्शनकारियों का विरोध करते रहेंगे. अब वे दिल्ली के मौजपुर-जाफराबाद पहुंचे. भाषण दिया. उसके बाद हिंसा हुई. दोनों ओर से पत्थर चले और अब तक चल रहे हैं. पुलिस स्थिति काबू में करने की कोशिश कर रही है. और BJP नेता कपिल मिश्रा की है बात. कहा जा रहा कि अगर जाफराबाद नहीं गए होते, तो शायद ये हालात न पैदा हुए होते.
जाफराबाद में अब स्टेज बनाया जा रहा हैं
एक और इलाका जहां अब भारत का कानून चलना बंद
सही कहा था मोदी जी ने शाहीन बाग एक प्रयोग था
एक एक करके सड़को, गलियों , बाजारों, मुहल्लों को खोने के लिए तैयार रहिए
चुप रहिए , जब तक आपके दरवाजे तक ना आ जाएं, चुप रहिए pic.twitter.com/san18pqjIa
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2020
“दिल्ली में दूसरा शाहीन बाग़ नहीं बनने देंगे. एक-एक करके सड़कों, गलियों , बाजारों, मुहल्लों को खोने के लिए तैयार रहिए. चुप रहिए, जब तक आपके दरवाजे तक न आ जाएं, चुप रहिए.”
BJP नेता कपिल मिश्रा की ट्वीट के शब्द हैं ये. दिल्ली के मौजपुर-ज़ाफराबाद के इलाके में नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में प्रदर्शन के लिए सड़क घेरी गई थी. मंच बनाया जा रहा था. कपिल मिश्रा का इशारा था कि ये भीड़ सबकुछ बंद कर देगी.
ये हैं भजनपुरा चांद बाग रोड – अभी अभी ये सड़क भी बंद कर दी हैं मुस्लिम भीड़ ने
उधर से जाफराबाद बंद, इधर से चांद बाग बंद
यानी दिल्ली के जमनापार में रहने वाले लगभग 35 लाख लोग अब कैद में हैं, ना कोई आ सकता, ना जा सकता
बाहर जाने के दोनों रास्तों पर कब्ज़ा हो चुका हैं pic.twitter.com/8FNplzi982
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2020
इसके बाद कपिल मिश्रा का एक और ट्वीट था. कहा कि ये है भजनपुरा चांद बाग रोड – अभी अभी ये सड़क भी बंद कर दी है मुस्लिम भीड़ ने. उधर से जाफराबाद बंद, इधर से चांद बाग बंद. यानी दिल्ली के जमनापार में रहने वाले लगभग 35 लाख लोग अब कैद में हैं, ना कोई आ सकता, ना जा सकता है.
लेकिन इन दोनों के बीच कपिल मिश्रा का एक और ट्वीट था. कपिल मिश्रा ने ये ट्वीट 23 फरवरी को दोपहर 1:22 मिनट पर किया. लोगों से जुटने की अपील की. ठीक तीन बजे. पुकार – “जाफराबाद के जवाब में’.
आज ठीक तीन बजे – जाफराबाद के जवाब में
जाफराबाद के ठीक सामने
मौजपुर चौक की रेड लाइट पर
CAA के समर्थन में
डंके की चोट पर
हम लोग सड़क पर उतरेंगे
आप सभी आमंत्रित हैं
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2020
ध्यान रहे कपिल मिश्रा बीते एक दो दिनों से लगातार जाफराबाद में नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर हुए प्रदर्शन के बारे में ट्वीट कर रहे थे. खबर है कि इन दौरान मौजपुर-जाफराबाद इलाके में भीड़ जुटने लगी थी. ऐसे लोगों की, जो नागरिकता संशोधन क़ानून का समर्थन कर रहे थे.
Now at Muajpur in suport of CAA
मौजपुर चौक पर जाफराबाद के सामने
कद बढ़ा नहीं करते
एड़ियां उठाने से
CAA वापस नहीं होगा
सड़कों पर बीबियाँ बिठाने से pic.twitter.com/yUC5BOBR6H— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2020
23 फरवरी को दोपहर को तीन बजते-बजते जाफराबाद में CAA के समर्थकों और विरोधियों की भारी भीड़ जमा हो गई. कपिल मिश्रा पहुंच चुके थे. 3:56 मिनट पर ट्वीट किया कि सड़कों पर बीवियां बिठाने से CAA वापस नहीं होगा.
दिल्ली पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम – जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली करवाइए इसके बाद हमें मत समझाइयेगा , हम आपकी भी नहीं सुनेंगे, सिर्फ तीन दिन@DelhiPolice pic.twitter.com/9ozTazMZew
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2020
कपिल मिश्रा CAA के समर्थकों के साथ बैठ गए. प्रदर्शन और नारेबाज़ी की. तख्ती उठी. दिल्ली पुलिस की टीम तैनात थी. सभी आला अधिकारी मौके पर थे. कपिल मिश्रा एक अल्टीमेटम या धमकी के साथ विदा हो गए. कह गए कि दिल्ली पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम. जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली करवाइए, इसके बाद हमें मत समझाइएगा, हम आपकी भी नहीं सुनेंगे, सिर्फ तीन दिन.
इस वीडियो में प्रदर्शनकारियों पर सवाल उठाते हुए कपिल मिश्रा कह रहे हैं,
“ये लोग चाहते हैं कि दिल्ली में आग लगी रहे. इसीलिए इन्होंने रास्ते बंद किए. इसीलिए ये दंगे जैसा माहौल बना रहे हैं. हमारी तरफ से एक भी पत्थर नहीं चला है. एसीपी साहब हमारे सामने खड़े हैं. मैं आप सबकी ओर से ये बात कह रहा हूं कि ट्रम्प के जाने तक तो हम शान्ति से जा रहे हैं. लेकिन उसके बाद हम आपकी भी नहीं सुनेंगे अगर रास्ते नहीं खाली हुए तो. आपसे विनती है कि रास्ते खाली करवाएं.”
शाम के लगभग 4:30 बजे. कपिल मिश्रा मौजपुर ज़ाफराबाद इलाके से चले गए. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में छपी खबर की मानें, तो इस घटना के कुछ ही देर बाद हिंसा शुरू हुई. दोनों ही ओर से पत्थर चलाये जाने की खबर चली. पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. आंसू गैस के गोले दागे. खबर की मानें, तो इस समय घटनास्थल पर 500 से ज्यादा लोग थे. खबर में ये भी लिखा गया कि कुछ पुलिसकर्मी भी CAA समर्थकों की ओर से पत्थर चलाते हुए देखे गए. इस बारे में जब पुलिस से सवाल किए गए, तो भी कोई जवाब नहीं.
इसके बाद शाम 5:40 पर कुछ देर के लिए हिंसा रुकी. 10 मिनट बाद हिंसा फिर से भड़की. इस बार मौजपुर-बाबरपुर स्टेशन के करीब. ज़ाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद कर दिए गए. शाम 6:30 के आसपास हिंसा को रोकने में सफलता मिली. लेकिन सोशल मीडिया में चल रही खबरों की मानें, तो देर रात तक तनाव जैसी स्थिति रही.
रात दो बजे का एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में मौजपुर इलाके में ट्रक से भरकर पत्थर सड़क पर उड़ेला गया. एक तरफ सड़क पर पत्थर गिराए जा रहे थे, और लोग नारे लगा रहे थे कि मोदी तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं.
इसके अलावा ये भी बातें सोशल मीडिया पर चलीं कि रात-बिरात कई मौकों पर पत्थर चले. क़ानून के समर्थकों की ओर से क़ानून का विरोध कर रहे लोगों की ओर. उनके घरों की ओर.
👉I recorded this in Jafrabad right now
👉24 hrs & counting, women still sitting on the road. They tell me they'll continue to sit
👉They are supporting @BhimArmyChief's #BharatBandh against CAA & NRC
👉This spot is less than a KM away from Maujpur where stone pelting happened pic.twitter.com/mDyi84N3Qm
— Saahil Murli Menghani (@saahilmenghani) February 23, 2020
जिस समय ये खबर लिखी जा रही है, उस समय भी दिल्ली के मौजपुर-जाफराबाद इलाके में फिर से दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाज़ी हो रही है. एक शख्स ने भीड़ पर गोली भी चलाई है. और इधर कपिल मिश्रा के खिलाफ साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए शिकायत भी दर्ज की गयी है. शिकायतकर्ता वकील हैं, जिनके नाम हैं रुखसार अहमद, मोहम्मद दानिश, नदीम उजमा, अकरम, मोहम्मद जाकिर और वसीम खान.
‘अमर उजाला’ में छपी खबर की मानें, तो शिकायत में कहा गया है कि कपिल मिश्रा ने लोगों को सुनियोजित तरीके से भड़काने के लिए बाकायदे ट्वीट किया. इसके बाद मौजपुर चौक पर भीड़ जमा हुई. देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए. कहा गया है कि कपिल मिश्रा के ट्वीट के बाद ही वहां लोग जमा हुए और इलाके में तनाव पैदा हुआ. उसके बाद कपिल मिश्रा ने लोगों को सीएए का विरोध करने वालों के खिलाफ भड़काया. इसके बाद लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. मांग की गई है कि कपिल मिश्रा के खिलाफ दंगा भड़काने और शांति भंग करने का मामला दर्ज किया जाए और जांच की जाए.