उत्तर प्रदेश /ताजमहल देखने जा रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत, 4 जख्मी

यमुना एक्सप्रेस-वे मथुरा से करीब 30 किमी दूर बलदेव क्षेत्र में हुआ हादसा, मरने वालों में 3 महिलाएं और एक लड़की भी शामिल, कार सवार नोएडा से आगरा जा रहे थे

0 832,536

मथुरा. यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार जख्मी हो गए। मरने वालों में तीन महिलाएं और 13 साल की लड़की भी शामिल है। घटना मथुरा से करीब 30 किमी दूर बलदेव क्षेत्र में हुई। कार सवार ताजमहल देखने के लिए आगरा जा रहे थे।

एसपी आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया- गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले प्रेमचंद्र शर्मा का परिवार रविवार तड़के कार से आगरा के लिए रवाना हुआ था। यमुना एक्सप्रेस-वे पर सराय सालवाहन गांव के पास कार ने ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते वक्त एक अन्य की मौत हो गई। घायलों को आगरा के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी ने कहा कि हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शवों को निकालने के लिए गैस कट्‌टर का इस्तेमाल करना पड़ा। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.