उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 24 घंटे में बिजली गिरने से 36 की मौत, 40 जख्मी

अगर किसी पर बिजली गिर जाए, तो फ़ौरन डॉक्टर की मदद माँगे. ऐसे लोगों को छूने से आपको कोई नुकसान नहीं पहुँचेगा. अगर किसी पर बिजली गिरी है तो फ़ौरन उनकी नब्ज़ जाँचे और अगर आप प्रथम उपचार देना जानते हैं तो ज़रूर दें. बिजली गिरने से अकसर दो जगहों पर जलने की आशंका रहती है- वो जगह जहाँ से बिजली का झटका शरीर में प्रवेश किया और जिस जगह से उसका निकास हुआ जैसे पैर के तलवे.

0 911,281
  • उप्र के कानपुर और फतेहपुर में 7-7 लोगों की जान गई, प्रदेश में 13 झुलसे
  • राजस्थान के झालावाड़ में महिला समेत 4 लोगों की मौत, 27 जख्मी हुए

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रविवार रात आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। इससे राज्य के अलग-अलग जिलों में 32 लोगों की जान चली गई, जबकि 13 जख्मी हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कानपुर और फतेहपुर में सबसे ज्यादा 7-7 मौतें हुईं। वहीं, राजस्थान के झालावाड़ में भी महिला समेत चार लोगों की जान गई। वहीं, पाली जिले में 27 मजदूर जख्मी हो गए, ये लोग रविवार को बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे।

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राकृतिक आपदा पर दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। योगी सरकार ने बयान में कहा है कि शनिवार को भी देवरिया में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

यूपी में कहां-कितनी मौतें हुईं

कानपुर 7
फतेहपुर 7
झांसी 5
जालौन 4
हमीरपुर 3
गाजीपुर 2
जौनपुर 1
प्रतापगढ़ 1
कानपुर देहात 1
चित्रकूट 1

Leave A Reply

Your email address will not be published.