मन की बात: PM मोदी ने अमरनाथ यात्रियों की सेवा के लिए कश्मीरियों को कहा धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार) रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने जलसंरक्षण पर कहा कि हमारी सरकार जलनीति के लिए काम कर रही है.

0 863,424

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार) रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने जलनीति पर जोर देते हुए कहा कि जल संरक्षण लोगों के दिल को छूने वाला विषय है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल में रविवार को दूसरी बार मन की बात को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चंद्रयान-2 देश के लिए गौरव की बात है। इस मिशन से हमें विश्वास और निर्भीकता मिली है। पूरी तरह से भारतीय मिशन से साबित हो चुका है कि हमारे वैज्ञानिक सर्वश्रेष्ठ हैं। उन्होंने रिकॉर्ड समय में इसे लॉन्च किया और कई अवरोधों के बाद भी समय नहीं बदला। अब हमें सितंबर में लैंडर और रोवर के उतरने का इंतजार है।

 

Mann Ki Baat: PM Modi Inviting students to take part in a unique quiz competition

मोदी ने कहा, ”पिछली बार के मेरे आग्रह पर कई लोगों ने अपने द्वारा पढ़ी गई किताबों के बारे में नरेंद्र मोदी ऐप पर जानकारी साझा की है। आप पढ़ते-लिखते रहें और मन की बात के साथियों के इनके बारे में बताते रहें। जल संरक्षण आज अहम विषय है। देशभर में इसके लिए कार्य चल रहा है। रांची के कोरमा में ग्रामीणों ने श्रमदान करके पहाड़ से गिरते झरने को संरक्षित कर एक मिसाल पेश की है। आपको जानकर खुशी होगी कि मिजोरम देश का पहला राज्य है, जिसने अपनी जल नीति तैयार की है। हरियाणा सरकार ने किसानों को कम पानी वाली फसलों के लिए प्रेरित किया है।

जलनीति के लिए काम कर रही है सरकार

पीएम मोदी ने कहा कि पानी के विषय ने इन दिनों हिन्दुस्तान के दिलों को झकझोर दिया है. सरकार और एनजोओ जल संरक्षण के लिए युद्ध स्तर पर कुछ-ना-कुछ कर रहे हैं. इसका शानदार उदहारण झारखंड का आरा केरम गांव है. वहीं मेघालय देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने अपनी जल-नीति तैयार की है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार को बधाई भी दी. पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में उन फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिनमें कम पानी की जरुरत होती है और किसान का भी कोई नुकसान नहीं होता है.

रिकॉर्ड श्रद्धालुओं ने की अमरनाथ यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरनाथ यात्रा की सफलता के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कश्मीर के लोग अमरनाथ यात्रियों की सेवा और मदद करते हैं. इस बार अमरनाथ यात्रा में पिछले चार सालों में सबसे ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग अमरनाथ यात्रा से लौटकर आते हैं, वह जम्मू-कश्मीर के लोगों की गर्मजोशी और अपनेपन की भावना के कायल हो जाते हैं. वहीं उत्तराखंड में भी चार धाम की यात्रा के लिए रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंचे हैं.

छात्रों के लिए श्रीहरिकोटा जाने का मौका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विद्यार्थियों के लिए दिलचस्प प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी. पीएम मोदी ने कहा कि क्विज कॉम्पीटिशन के जरिए सबसे ज्यादा नंबर पाने वाले बच्चों को  7 सितंबर को श्रीहरिकोटा ले जाया जाएगा और चंद्रयान 2 की लैडिंग देखने का मौका मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि क्विज कॉम्पीटिशन के जरिए श्रीहरिकोटा जाने का जो अवसर मिलने वाला है, इसको किसी भी हालत में जाने मत देना.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के चैम्पियनों को बधाई देते हुए कहा, हमारे देश के दस चैम्पियन्स ने इस टूर्नामेंट में मैडल जीते. इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने तो एक से ज्यादा खेलों में मैडल जीते. पीएम मोदी ने कहा कि यह देश के लिए गौरव की बात है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जीवन में भी मुश्किलों को पार करने की हिम्मत होती है. आसमान के पार और अंतरिक्ष में भारत की सफलता गर्व का प्रतीक है.

नफरत फैलाने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे
मोदी के मुताबिक, कश्मीर के लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए तैयार हैं। वहां वैक टू विलेज प्रोग्राम के जरिए अधिकारी गांव-गांव पहुंच रहे हैं। इस दौरान उन्हें सरकारी सेवाओं की जानकारी दी जा रही है। पंचायतों को मजबूत बनाने पर काम किया जा रहा है। अधिकारियों ने 2 दिन और एक रात गांव में बिताई। यह आयोजन विकास और जनभागीदारी का उत्सव बन गया। अधिकारी शोपियां, पुलवामा और कुलगाम जैसे जिलों के सीमावर्ती गांवों में पहुंचे। कश्मीर के लोग विकास का साथ चाहते हैं। गोला-बारूद और बंदूकों से नफरत फैलाने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.