आर्टिकल 370 पर कांग्रेसी नेताओं के विवादित बयान जारी-मणिशंकर ने कहा- मोदी-शाह ने जम्मू-कश्मीर को फिलिस्तीन बना दिया, चिदंबर ने बनाया हिंदू मुसलमान का मामला

कांग्रेस के सीनियर नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि आर्टिकल 370 हटाकर सरकार ने जम्मू-कश्मीर को फिलिस्तीन बना दिया है.

0 921,266

नई दिल्ली: अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है. इस बार उन्होंने नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 पर लिए गए एतिहासिक फैसले को लेकर विवादित बयान दिया है.

अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ में छपे एक लेख में मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने हमारी उत्तरी सीमा पर जम्मू-कश्मीर को फिलिस्तीन बना दिया है. मोदी-शाह ने अपने गुरु बेंजामिन नेतन्याहू और मेनकेम बेग से काफी कुछ सीखा है. उन्होंने सीखा है कि कैसे कश्मीरियों की स्वतंत्रता, गरिमा और आत्मसम्मान को रौंदना है जैसे फिलिस्तीन में इजरायल ने रौंदा. वही पी चिदंबरम बोले- जम्मू-कश्मीर हिंदू बहुल होता तो अनुच्छेद 370 नहीं हटाती बीजेपी। फिलहाल दोनों नेताओंं के विवादित बयान पर जहां कांग्रेस घिरती नजर आ रही है वही भाजपा ने इसे पाकिस्तान की भाषा बताया।

क्या कहा मणिशंकर अय्यर ने 

मणिशंकर अय्यर ने कहा,” नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने हमारी उत्तरी सीमा को फिलिस्तीन बना दिया है. ऐसा करने के लिए उन्होंने पहले घाटी में लगभग 35,000 अतिरिक्त सशस्त्र कर्मियों को शामिल करने के लिए घाटी में एक बड़े पैमाने पाकिस्तानी आतंकवादी हमले का अफवाह उड़ाया. इसके बाद उन्होंने कश्मीर से हजारों अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जबरन निकाला.”
मणिशंकर अय्यर ने कहा,” सरकार ने 400 से अधिक स्थानीय नेताओं को हिरासत में लिया है. उन्होंने स्कूलों और कॉलेजों, दुकानों और होटलों, पेट्रोल पंपों और गैस आउटलेट्स को बंद कर दिया है.” उन्होंने आगे कहा,” घाटी के माता-पिता देश के बाकी हिस्सों में अपने बेटे और बेटियों से संपर्क करने में असमर्थ हैं. मौलिक अधिकारों के नाम पर कश्मीर के लोगों के मौलिक अधिकारों को खत्म किया जा रहा है.”

अब सुनों पी. चिदंबर ने क्या कहा-

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की है. चिदंबरम ने कहा कि यदि जम्मू कश्मीर हिंदू बहुल राज्य होता तो बीजेपी इस राज्य का विशेष दर्जा नहीं छीनती. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपनी ताकत से अनुच्छेद को समाप्त किया.

 

जम्मू कश्मीर में स्थिति अशांत- पी चिदंबरम

 

पी चिदंबरम ने कहा कि जम्मू कश्मीर अस्थिर है और अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियां इस अशांत स्थिति को कवर कर रही हैं, लेकिन भारतीय मीडिया घराने ऐसा नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उनका (बीजेपी) दावा है कि कश्मीर में हालात ठीक हैं. अगर भारतीय मीडिया घराने जम्मू-कश्मीर में अशांति की स्थिति को कवर नहीं करते हैं तो क्या इसका मतलब स्थिरता होता है?’’

 

चिदंबरम ने सात राज्यों में सत्तारूढ़ सात क्षेत्रीय दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने राज्यसभा में बीजेपी के कदम के खिलाफ ‘‘भय’’ के कारण सहयोग नहीं किया. विपक्षी पार्टियों के असहयोग पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता है कि लोकसभा में हमारे पास बहुमत नहीं है लेकिन सात पार्टियों (अन्नाद्रमुक, वाईएसआरसीपी, टीआरएस, बीजद, आप, टीएमसी, जद(यू) ने सहयोग किया होता तो विपक्ष राज्यसभा में बहुमत में होता. यह निराशाजनक है.’’

 

सौरा क्षेत्र में लगभग 10 हजार लोगों ने विरोध किया- चिदंबरम

 

कांग्रेस नेता ने कहा कि जम्मू कश्मीर के सौरा क्षेत्र में लगभग 10 हजार लोगों ने विरोध किया जो एक सच है, पुलिस ने कार्रवाई की जो एक सच है और इस विरोध के दौरान हुई गोलीबारी एक सच्चाई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कदम की निंदा करने के लिए यहां एक जनसभा हुई थी.

 

चिदंबरम ने कहा कि देश के 70 साल के इतिहास में ऐसा कभी कोई उदाहरण नहीं आया जब एक राज्य को केन्द्रशासित प्रदेश बना दिया गया हो. पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि यदि जम्मू कश्मीर हिंदू बहुल राज्य होता तो भाजपा कभी भी ऐसा नहीं करती. उन्होंने ऐसा केवल इसलिए किया क्योंकि यह मुस्लिम बहुल है.

 

हमारे नेता को चुरा रहे हैं बीजेपी वाले-चिदंबरम

 

चिदंबरम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के बीच कभी भी संघर्ष की स्थिति नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘‘पटेल कभी भी आरएसएस के पदाधिकारी नहीं रहे थे. बीजेपी का कोई नेता नहीं है, वे हमारे नेता को चुरा रहे हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन चोरी करता है, इतिहास यह नहीं भूलता कि कौन किससे जुड़ा हुआ है.’’

Leave A Reply

Your email address will not be published.