मंगलौर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, रनवे से उतरा विमान

दुबई से मंगलौर आ रहे एयरइंडिया एक्सप्रेस IX384 शाम करीब 5:40 बजे रनवे से बाहर निलकर घास में फंस गया. हादसे में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है. सभी यात्री टर्मिनल पर पहुंच गए हैं.

0 896,439

मंगलौर एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते बाल-बाल बचा. दरअसल दुबई से मंगलौर आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान रनवे से बाहर निकल गया. एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. एयरक्राफ्ट रनवे के साथ में घास में फंस गया है. प्लेन को हटाने के लिए ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है, जल्द ही प्लेन वहां से हटा लिया जाएगा.

दुबई से मंगलौर आ रहे एयरइंडिया एक्सप्रेस IX384 शाम करीब 5:40 बजे रनवे से बाहर निलकर घास में फंस गया. हादसे में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है. सभी यात्री टर्मिनल पर पहुंच गए हैं. इससे पहले सेना के लड़ाकू विमान जगुआर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी. हरियाणा में गुरुवार सुबह वायुसेना के जगुआर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी. यह लड़ाकू विमान अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से उड़ा था और एक पक्षी से टकरा गया था. इसके बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. इस दौरान विमान का मलबा रिहायशी इलाके में गिर गया था. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.