मैन वर्सेस वाइल्ड / मोदी के बाद अब रजनीकांत बेयर ग्रिल्स के साथ दिखेंगे, बांदीपुर टाइगर रिजर्व में शूटिंग शुरू

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 जनवरी को अक्षय कुमार भी इस शो के लिए कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में शूटिंग कर सकते हैं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रिल्स के साथ नजर आए थे, 12 अगस्त 2019 को एपिसोड डिस्कवरी पर टेलीकास्ट हुआ था

0 1,000,041

ब सुपरस्टार रजनीकांत बेयर ग्रिल्स के शो ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ में नजर आएंगे। डिस्कवरी चैनल पर टेलीकास्ट होने वाले इस शो की शूटिंग रजनीकांत और ग्रिल्स ने मंगलवार को कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में शुरू कर दी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रिल्स के कार्यक्रम में नजर आए थे।

जनवरी में अक्षय भी कर सकते हैं शूट

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘28 और 30 जनवरी को हर दिन स्पेशल गेस्ट के साथ 6-6 घंटे शूट की अनुमति दी गई है। मंगलवार को रजनीकांत यहां शूटिंग करेंगे, जबकि 30 जनवरी को अक्षय कुमार के आने की उम्मीद है, जो इसी शो के लिए शूट करेंगे। शूटिंग की इजाजत सुल्तान बटेरी हाईवे और मेल्लाहल्ली, मुद्दर और कल्केरे रेंज के लिए दी गई है। वे नॉन टूरिज्म जोन में शूटिंग करेंगे, जो खास वन सुरक्षा के तहत होगी।’’

पिछले साल टेलीकास्ट हुआ था मोदी स्पेशल एपिसोड

नरेंद्र मोदी पर फिल्माया गया ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ एपिसोड उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट हुआ था। यह एपिसोड पिछले साल 12 अगस्त को टेलीकास्ट किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.