दिल्लीः लड़ाई के बाद पत्नी मायके गई, दामाद ने सास को मार डाला

एक शख्स ने घरेलू विवाद के कारण लोहे के रॉड से मारकर अपनी सास की बेरहमी से हत्या कर दी है.

0 822,261

नई दिल्ली। रोहिणी के विजय विहार इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक शख्स पर अपनी ही सास की हत्या का आरोप लगा है. आरोपी ने घरेलू विवाद के कारण लोहे के रॉड से मारकर अपनी सास की बेरहमी से हत्या कर दी. दिनदहाड़े आरोपी को ऐसा करते देख आस-पास राह चलते लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और भीड़ ने उसकी जम कर पिटाई कर दी और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस के अनुसार वारदात सुबह लगभग 10 बजकर 20 मिनट की है. बताया जा रहा है की आरोपी राजेश अपनी पत्नी विमला के साथ हमेशा लड़ाई-झगड़ा किया करता था. जिससे परेशान होकर सोमवार की रात विमला अपने मां रामकली के पास आ गई थी. यह बात राजेश को इतनी नागवार गुजरी की मंगलवार की सुबह वह रामकली के घर जा पहुंचा. वहां  विवाद और बढ़ गया.

कहासुनी के बीच सुबह बिमला की मां रामकली काम पर जाने के लिए घर से निकली. गुस्से से आग-बबूला राजेश के सर पर खून सवार था. उसकी नजर सामने रखे लोहे की रॉड पर गई. आरोपी राजेश ने बिना सोचे समझे लोहे की रॉड उठाकर अपनी ही सास पर हमला कर दिया. जिससे 60 वर्षीय रामकली की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं राह चलते लोगों ने जब सरेआम एक बुजुर्ग महिला पर हमला होते देखा तो भीड़ भड़क उठी और आरोपी राजेश को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राजेश को बाबा साहब अम्बेडकर अस्पताल में दाखिल कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.