मेरठ में लड़के को लगी चोट तो लोगों ने बाइक सवार की पीट पीटकर कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में एक युवक की कथित तौर पर पीट पीटकर हत्या कर दी गई. सूत्रों ने बताया कि शख्स की हत्या सिर्फ इस वजह से कर दी गई, क्योंकि उसकी बाइक से एक लड़के को चोट लग गई थी.

0 1,000,190

 

लखनऊ/नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में एक युवक की कथित तौर पर पीट पीटकर हत्या कर दी गई. सूत्रों ने बताया कि शख्स की हत्या सिर्फ इस वजह से कर दी गई, क्योंकि उसकी बाइक से एक लड़के को चोट लग गई थी. बाइक सवार दो अन्य लोग भी बुरी तरह जख्मी हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने पुलिस स्टेशन का घेराव कर अधिकारियों से चारों लोगों को छोड़ने की मांग की. इसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है. एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा मोबाइल से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि करीब 20 लोग बाइक सवार तीन लोगों में से एक को बुरी तरह से पीट रहे हैं. इसके अलावा बाइक पर सवार दो अन्य लोग पिटाई के बाद जमीन पर तड़पते देखे जा सकते हैं.  वीडियो में गांववाले गुस्से में उनलोगों को गाली देते हुए पीटते भी दिख रहे हैं और उनकी मोटरसाइकल एक हैंडपंप के पास नाले के किनारे पड़ी दिखती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.