बंगाल में राजनीतिक पारा हाई-ईद पर ममता बनर्जी का बीजेपी को संदेश! ‘जो हमसे टकराएगा वो चूर चूर हो जाएगा’; कोलकाता में तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, वही ममता बनर्जी के भतीजे का BJP पर वार, कहा- राम की TRP हो गई कम

तृणमूल कार्यकर्ताओं ने दमदम पोस्ट ऑफिस से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कार्ड भेजे थे,कोलकाता के दमदम क्षेत्र में तृणमूल के वार्ड अध्यक्ष को तीन बाइक सवारों ने गोली मारी

0 825,803

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में मंगलवार रात बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना राजधानी कोलकाता के दमदम इलाके में हुई। पुलिस के मुताबिक, मृतक निर्मल कुंदु तृणमूल के वार्ड अध्यक्ष थे। इसी दिन दमदम पोस्ट ऑफिस से तृणमूल कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जय बंगाल, जय हिंद और वंदे मातरम् लिखे करीब 10 हजार कार्ड भेजे थे।

वही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बुधवार (05 मई) को ईद के मौके पर कोलकाता में अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो हमसे टकराएगा वो चूर चूर हो जाएगा। ये हमारा नारा है। साथ ही उन्होंने कहा कि त्याग का नाम है हिंदू, ईमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम है इंसान। सिखों का नाम है बलिदान।

ममता ने आगे कहा कि डरने की कोई बात नहीं है। मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है।  कभी-कभी जब सूरज उगता है, तो उसकी किरणें बहुत कठोर होती हैं लेकिन बाद में वह दूर हो जाती हैं। डरो मत, जितनी तेजी से उन्होंने ईवीएम पर कब्जा कर लिया, उतनी ही तेजी से वे चले जाएंगे। इससे पहले हाल ही में ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी बार-बार ‘जय श्री राम’ का इस्तेमाल कर धर्म को राजनीति में मिला रही है। नफरत की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रही है। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘जय सिया राम, जय रामजी की, राम नाम सत्य है आदि के धार्मिक और सामाजिक निहितार्थ हैं। लेकिन बीजेपी धार्मिक नारे जय श्री राम को अपनी पार्टी के नारे के तौर पर गलत तरीके से इस्तेमाल कर धर्म को राजनीति से मिला रही है।’

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मोदी को 10 लाख कार्ड भेजे हैं। इन्हें दमदम पोस्ट ऑफिस से दिल्ली के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास के पते पर पोस्ट किया गया है। दक्षिण दमदम नगर निगम के अध्यक्ष डी बनर्जी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में पार्टी की ताकत दिखाई है। दूसरी ओर, भाजपा ने भी मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को जय श्रीराम लिखे 10 लाख कार्ड भेजने की तैयारी कर ली है।

बर्दवान में भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

इससे पहले मंगलवार शाम को बर्दवान में भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। कई घरों और दुकानों में आगजनी की गई। बताया जा रहा है कि चुनाव में भाजपा की जीत के बाद बर्दवान में पार्टी कार्यकर्ता मिठाई बांट रहे थे। तभी तृणमूल कार्यकर्ताओं से उनकी झड़प हो गई। भाजपा नेताओं का आरोप है कि हिंसा ममता बनर्जी के कार्यकर्ताओं ने की।

ममता बनर्जी के भतीजे का BJP पर वार, कहा- राम की TRP हो गई कम

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बीजेपी के बीच सियासी घमासान जारी है. राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मंगलवार को अभिषेक बनर्जी ने तंज कसा कि बीजेपी के ‘जय श्री राम’ की टीआरपी अब कम हो गई है. उन्होंने कहा, ‘लोगों ने मुझे बताया कि दिलीप घोष ने ‘जय श्री राम’ के साथ ‘जय मां काली’ नारा लगाने को भी कहा है. क्योंकि राम की टीआरपी कम हो गई है.’दरअसल पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इससे एक दिन पहले (सोमवार) को कहा था कि पश्चिम बंगाल में उसके नारे ‘जय श्री राम’ और ‘जय महाकाली’ होंगे. बंगाल महाकाली की धरती है और हमें भगवान के आशीर्वाद की जरूरत है. उन्होंने कहा था कि पार्टी तब तक राज्य में प्रचार करेगी जब तक ममता सरकार को वो सत्ता से बेदखल नहीं कर देती.

अभिषेक बनर्जी के दिए इस बयान को बीजेपी के बयान के जवाब के रूप में देखा जा रहा है.

बता दें कि पिछले दिनों ममता बनर्जी ने ‘जय श्री राम’ नारा लगाने पर कड़ी आपत्ति जताई थी. उन्होंने अलग-अलग सार्वजनिक मंचों से कहा था कि जो लोग यह नारा (‘जय श्री राम’) लगा रहे हैं वो सब बाहरी हैं और बीजेपी के इशारे पर ऐसा कर माहौल बिगाड़ रहे हैं.

पिछले महीने संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खाते में 18 सीटें आई हैं जो 2014 की तुलना में 16 सीटें ज्यादा हैं. जबकि राज्य की 42 सीटों में से 22 पर तृणमूल ने अपना कब्जा जमाया है. बीजेपी को पिछले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में केवल 2 सीटें हासिल हुई थीं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.