शपथ ग्रहण में नहीं आईं ममता, बीजेपी प्रवक्ता ने लगाए आपत्तिजनक पोस्टर
30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले बीजेपी नीत NDA सरकार के शपथग्रहण समारोह में ममता ने पहले आने के लिए हामी भरी थी. हालांकि बाद में उन्होंने इससे यूटर्न ले लिया.
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आपत्तिजनक पोस्टर लगाए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों पर यह पोस्टर देखे जा सकते हैं जिसमें ममता की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए बंगाल में राजनीतिक हिंसाओं के मुद्दे पर निशाना साधा गया है.
वाह @TajinderBagga भाई अपनी राजनीति की कुर्सी बचाने के लिए जो @MamataOfficial ने निर्दोष भाजपा कार्यकर्ताओ की निर्मम हत्या करवाने वाले का इससे अच्छा पोस्टर और कोई नहीं हो सकता #JaiShriRam@BJP4Delhi @ManojTiwariMP @KapilMishra_IND pic.twitter.com/q7LzVv25iv
— Ravinder Gupta (@guptaravinder71) June 1, 2019
बग्गा की ओर से लगाए गए पोस्टर पर लिखा है – ‘आखिरी वक्त पर ममता का यू टर्न, कहा- मोदी जी सॉरी, शपथ ग्रहण पर में नहीं आऊंगी.’ पोस्टर में ममता की एक तस्वीर का इस्तेमाल कर राजनीतिक हत्याओं को लेकर टिप्पणी की गई है.बता दें 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले बीजेपी नीत NDA सरकार के शपथग्रहण समारोह में ममता ने पहले आने के लिए हामी भरी थी. हालांकि बाद में उन्होंने इससे यूटर्न ले लिया. ममता ने मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आने का फैसला बंगाल में हो रही हिंसा में टीएमसी को जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद लिया था.
Posters criticizing @MamataOfficial for killing of @BJP4India workers in West Bengal put across central Delhi by @BJP4Delhi spokesperson @TajinderBagga . pic.twitter.com/XpISuSM4Gq
— Shashi Bhushan (@ShashiJourno) June 1, 2019
पहले ममता ने भरी थी हामी
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी या नहीं. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये भी खबर सामने आई थी कि ममता 30 मई को होने जा रहे इस कार्यक्रम में शामिल होने जा रही हैं. ममता ने चुनाव नतीजों से पहले कई चुनाव रैलियों में सार्वजनिक तौर पर मोदी को पीएम मानने से भी इनकार कर दिया था. इसलिए उनके इस फैसले को उनके रुख में आए बदलाव के तौर पर देखा जा रहा था.बीजेपी ने बंगाल में चुनाव के दौरान हुई हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं के परिजनों को भी शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता भेजा था. बीजेपी ने ऐसे 54 लोगों के परिजनों को शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया है. पार्टी ने इन सभी कार्यकर्ताओं के परिजनों की दिल्ली में ठहरने की व्यवस्था भी की थी.