बंगाल में नस्लीय भेदभाव / यू फॉर अगली पढ़ाने पर 2 महिला शिक्षक निलंबित, शिक्षा विभाग ने कहा- ऐसी हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी

अंग्रेजी अल्फाबेट को समझाने के लिए जिस किताब से पढ़ाया जा रहा था, उसमें यू फॉर अगली लिखा था और फोटो सांवले रंग के बच्चे की लगी थी शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा- यह किताब शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं है, स्कूल ने खुद ही इसे अपने सिलेबस में शामिल किया है

कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने दो महिला शिक्षकों को प्री-प्राइमरी के छात्रों को यू फॉर अगली पढ़ाने के मामले में निलंबित कर दिया है। शिक्षकों पर आरोप है कि उन्होंने बच्चों को इस तरह से पढ़ाकर रंगभेद नियम का उल्लंघन किया है। मामला पूर्वी बर्दवान जिले के एक स्कूल का है। यहां शिक्षकों द्वारा प्री-प्राइमरी के छात्रों को अंग्रेजी अल्फाबेट्स की किताब से यू फॉर अगली पढ़ाया गया। यहां फोटो सांवले रंग के एक बच्चे की लगी थी। मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग ने कहा है कि छात्रों के मन इस तरह के पूर्वाग्रह को पैदा करने वाली किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्राइमरी की किताब में पढ़ाया 'U' फॉर ...

महिला शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होगी

शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि यह किताब शिक्षा विभाग के सिलेबस का हिस्सा नहीं है। स्कूल ने खुद ही इस किताब को अपने सिलेबस में शामिल किया है। स्थानीय नगरपालिका द्वारा संचालित स्कूल की दो महिला शिक्षकों को शुरुआती जांच के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

लॉकडाउन के कारण अभी स्कूल बंद

हालांकि, लॉकडाउन के कारण स्कूल अभी बंद है। यह मामला तब सामने आया, जब एक व्यक्ति अपने बेटे को उस किताब से पढ़ा रहा था। उसने इस बारे में दूसरे बच्चों के माता-पिता और शिक्षा विभाग को इस बारे में बताया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.