कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर असमंजस बरकरार, सीनियर नेताओं की मांग- प्रियंका गांधी को मिले कमान

जिन वरिष्ठ नेताओं को प्रियंका गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग की है उनमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और यूपी कांग्रेस के बड़े नेता श्रीप्रकाश जायसवाल शामिल हैं. राज बब्बर ने कहा कि कोई बोल रहा तो कोई मौन है लेकिन पार्टी का हर कार्यकर्ता खुद को असहाय महसूस कर रहा है.

0 912,435

नई दिल्ली: राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर पार्टी में जारी असमंजस के बीच उनकी बहन प्रियंका गांधी को कमान सौंपने की मांग उठने लगी है. कई कांग्रेस नेताओं ने महासचिव प्रियंका गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने को लेकर बयान दिए हैं. हालांकि ये साफ है कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होगा लेकिन प्रियंका को लेकर उठ रही मांग के कारण इस पर चर्चा शुरू हो गई है . दूसरी तरफ इस चर्चा की वजह से बीजेपी को वंशवाद के नाम पर कांग्रेस को घेरने का मौका मिल गया है.

राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए 50 दिन से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा. दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस सवाल का जवाब ढूंढने की बात कोशिश कर रहे हैं लेकिन किसी एक नाम पर सहमति बनती नहीं दिख रही. इसकी एक बड़ी वजह से भी है कि नए अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया से राहुल गांधी ने खुद को दूर रखा है. बीते एक महीने में नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर अशोक गहलोत से लेकर सुशील कुमार शिंदे, मल्लिकार्जुन खड़गे, मुकुल वासनिक जैसे कई नामों के कयास चल चुके हैं लेकिन नतीजा अब तक नहीं निकला है. इसमें हो रही देरी के बीच कांग्रेस के कुछ नेताओं ने प्रियंका गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग की है.

जिन नेताओं ने प्रियंका गांधी को कमान सौंपने की मांग की है उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और यूपी कांग्रेस के बड़े नेता श्रीप्रकाश जायसवाल, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे और पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री शामिल हैं. इनका मानना है कि कांग्रेस में राहुल की जगह लेने के लिए प्रियंका से बेहतर कोई विकल्प नहीं है.

हालांकि राहुल गांधी खुद ये साफ कर चुके हैं कि पार्टी का अगला अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होगा. उच्च सूत्रों के मुताबिक खुद प्रियंका गांधी भी इसके लिए तैयार नहीं हैं. लेकिन ये मांग इसलिए उठ रही है क्योंकि प्रियंका गांधी के नेतृत्व को लेकर कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं को काफी उम्मीदें हैं. प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने की मांग पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा, ”कोई बोल रहा है तो कोई मौन है लेकिन पार्टी का हर कार्यकर्ता खुद को असहाय महसूस कर रहा है.”

प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्यक्ष कब बनेंगी ये तो भविष्य बताएगा लेकिन इसकी चर्चा भर से बीजेपी कांग्रेस पर वंशवाद के आरोप नए सिरे से लगा रही है. बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने कह दिया कि कांग्रेस पार्टी नहीं प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. जल्द ही प्रियंका गांधी के बच्चों को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग शुरू हो जाएगी.

दरअसल यही वो आरोप है जिससे छुटकारा पाने के लिए राहुल गांधी चाहते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता बने. लेकिन वो चेहरा कौन होगा इसको लेकर सस्पेंस अभी बना हुआ है. कांग्रेस के उच्च सूत्रों ने ये भी बताया है कि अगर नए अध्यक्ष को लेकर कोई आम असहमति नहीं बनती है तो फिर इस पद के लिए संगठन में चुनाव भी करवाए जा सकते हैं. जहां तक प्रियंका गांधी का सवाल है तो वो पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव के तौर पर काम कर रही हैं. सूत्रों ने ये साफ किया है कि वो फिलहाल कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनेंगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.