लंबे ड्रामे के बाद चिदंबरम गिरफ्तार, CBI हेडक्वार्टर में कटेगी रात
दिल्ली पुलिस के जवानों ने चिदंबरम के घर के बाहर मोर्चा संभाल लिया है. चिदंबरम के घर के सामने मीडिया की टीम को हटाया जा रहा है.
नई दिल्ली। आखरिकार 29 घंटे के बाद सीबीआई ने देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है. पी चिदंबरम को पहले दिल्ली के जोरबाग स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया. यहां से उन्हें सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया, जहां पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पी चिदंबरम को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
#WATCH Police remove the two men who jumped onto the car in which Congress leader P Chidambaram was being taken to the CBI headquarters today. #Delhi pic.twitter.com/8buFkAY26U
— ANI (@ANI) August 21, 2019
कल जमानत अर्जी दाखिल करेंगे चिदंबरम
चिदंबरम को गिरफ्तार करने के बाद अब 24 घंटे के भीतर उनको सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा. चूंकि चिदंबरम राज्यसभा सांसद हैं ऐसे में सांसदों और विधायकों के लिए बनाई गई राउज़ एवेन्यू स्पेशल कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा. आईएनएक्स मामला अभी राऊज एवन्य कोर्ट में स्पेशल जज अजय कुमार सुन रहे हैं. पी चिदंबरम को अब निचली अदालत में जमानत याचिका दाखिल करनी होगी. चिदंबरम की तरफ से कल ही जमानत अर्जी दाखिल की जाएगी.
Congress leader P Chidambaram is being taken to the CBI headquarters in Delhi. https://t.co/dDqPiYmWWZ
— ANI (@ANI) August 21, 2019
सीबीआई की टीम बेहद नाटकीय ढंग में चिदंबरम के घर के अंदर पहुंची. इस दौरान चिदंबरम के घर के बाहर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प भी हो गई है.
सीबीआई ने आखिरकार पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने अभी-अभी उन्हें गिरफ्तारी मेमो दिया है. पी चिदंबरम को गुरुवार को सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा. सीबीआई ने कहा कि एक सक्षम अदालत द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया गया है.
CBI Sources: Congress leader P Chidambaram has been detained by Central Bureau of Investigation. pic.twitter.com/W3jQpMgLXQ
— ANI (@ANI) August 21, 2019
बताया जा रहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी विरोधी नारे लगाए. दिल्ली पुलिस के जवानों ने चिदंबरम के घर के बाहर मोर्चा संभाल लिया है. चिदंबरम के घर के सामने मीडिया की टीम को हटाया जा रहा है. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता चिदंबरम के घर के बाहर धरने पर बैठ पहुंच गए हैं.
Delhi: ED team enters the residence of P Chidambaram. pic.twitter.com/P1ZXC5MpIY
— ANI (@ANI) August 21, 2019
पुलिस ने सीबीआई दफ्तर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है, ताकि यहां प्रदर्शनकारी न पहुंच सकें. इस बीच चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय में एक कमरे में ले जाया गया है. पी चिदंबरम के साथ इस केस के जांच अधिकारी और दूसरे अधिकारी मौजूद हैं.
हम कोर्ट जाएंगे- कार्ति चिदंबरम
Karti Chidambaram in Chennai on P Chidambaram apprehended by probe agencies: ED has summoned him a number of times and he has appeared every time. We will go to the court, we will be vindicated eventually. pic.twitter.com/OLOxGf9hP8
— ANI (@ANI) August 21, 2019
चेन्नई में मौजूद कार्ति चिदंबरम ने कहा है कि वे सीबीआई के इस कदम के खिलाफ अदालत जाएंगे, उन्होंने कहा कि अदालत में हम निर्दोष साबित होंगे. कार्ति ने कहा कि उनके पिता को ईडी ने कई बार समन भेजा और वे बार-बार उसके सामने पेश हुए हैं.कार्ति ने कहा कि वे इस मामले का कानूनी रूप से सामना करेंगे.