LIVE: मुंबई में ग्रिड फेल होने से घंटों गुल रही बिजली, 2 घंटे बाद चली ठप लोकल

मुंबई के कुछ इलाको में दो घंटे बाद बिजली आ गई है. सोमवार सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर मुंबई महानगरीय क्षेत्र में ग्रिड फेल हो गई थी. इस वजह से बांद्रा, कोलाबा, माहिम इलाके में बिजली गुल हो गई थी. ग्रिड फेल होने का असर मुंबई लोकल पर भी पड़ा था. जहां-तहां लोकल खड़ी हो गई थी. ग्रिड फेल होने की महाराष्ट्र सरकार जांच कराएगी.

0 990,077
  • सुबह 10.15 पर टाटा पावर का ग्रिड फेल
  • पूरे मुंबई और उपनगर में बिजली गुल
  • मुंबई लोकल ट्रेन भी जहां-तहां रूकी
  • महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा कि रेलवे की बिजली की आपूर्ति बहाल हो गई है. अन्य आपातकालीन सेवाओं जैसे अस्पताल में भी बिजली बहाल की जा रही है.
  • ग्रिड फेल होने पर सीएम उद्धव ठाकरे ने ऊर्जा मंत्री और बीएमसी चीफ से बात की है. अस्पताल में बिजली की आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.

मुंबई. ग्रिड फेल हो जाने के कारण पूरे मुंबई रीजन यानी मुंबई, ठाणे, मुंबई, नवी मुंबई और पनवेल समेत कई इलाकों में लाइट गुल हो गई है। इसकी वजह टाटा की बिजली सप्लाई न होना है। बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि ग्रिड की खराबी के कारण शहर में बिजली की आपूर्ति बाधित है। लोकल ट्रेन सेवा रुकने से लाखों लोगों पर असर पड़ा। अमिताभ बच्चन ने इस परेशानी में धैर्य रखने को कहा है।

टाटा पावर ने ट्वीट किया- सोमवार सुबह 10.10 बजे कलवा (खारघर) स्थित एमएसईटीसीएल में खराबी आई। इसके चलते मुंबई समेत कई इलाकों में ट्रांसमिशन बाधित हुआ। सुधार कार्य जारी है। तीन हाइड्रो यूनिट्स से सप्लाई लाई जा रही है।बीएमसी ने बयान जारी करके कहा कि हम सभी निजी और सरकारी अस्पतालों की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी सेवाएं बिजली की आपूर्ति में कमी न होने दें. अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं. वहीं, टाटा पावर ने अपने सभी ग्राहकों को दोपहर 12 बजे से आपूर्ति बहाल करना शुरू कर दिया है और पूरी तरह से आपूर्ति बहाल कर दी है.

ग्रिड फेल होने से मायानगरी की बत्ती गुल हो गई. अभी 20 फीसदी इलाके में बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है. पूरा अमला सप्लाई ठीक करने में जुटा है. बीएमसी ने इमरजेंसी नंबर भी जारी किए हैं. बीएमसी ने कहा है कि मुंबईकरों को अगर बिजली जाने से चलते कोई समस्या आती है तो इन इमरजेंसी नंबरों 022-22694727, 022-226947725, 022-22704403 पर कॉल किया जा सकता है.

कब फेल हु्आ ग्रिड
पूरे मुंबई में 10 बजकर 15 मिनट पर बिजली गुल गई है. बताया जा रहा है कि कलवा स्थित टाटा पावर के सेंट्रल ग्रिड के फेल होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. मुंबई में बिजली की बहाली में एक घंटे का समय लग सकता है. ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई सिटी और उसके उपनगर में बिजली नहीं है. सेंट्रल, ईस्टर्न और वेस्टर्न लाइन पर ट्रेन सेवा बाधित है.

360 मेगावाट की आपूर्ति प्रभावित

मुंबई प्रणाली को बिजली की आपूर्ति के लिए लाइनों और ट्रांसफार्मर (कलावा-पडग़े और खरगर आईसीटी) पर कई ट्रिपिंग है. मुंबई में 360 मेगावाट की आपूर्ति प्रभावित हुई है. पूरे मुंबई में बिजली गुल है. बिजली की आपूर्ति को फिर से शुरू करने के लिए काम किया जा रहा है.

जहां-तहां खड़ी है मुंबई लोकल

ग्रिड फेल होने का असर मुंबई लोकल पर भी पड़ा है. जहां-तहां लोकल खड़ी है. इस वजह से लोग लोकल को छोड़कर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकल चुके हैं. रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (सीपीआरओ) ने कहा कि ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई लोकल ट्रेन की सेवा बाधित हुई है. बिजली की आपूर्ति शुरू होने के बाद लोकल की सेवा फिर से शुरू हो जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.