महाराष्ट्र में हुआ मंत्रालय का बंटवारा, अजित पवार को मिला वित्त और आदित्य ठाकरे बने पर्यावरण मंत्री- सूत्र

सूत्रों के मुताबिक, एनसीपी के नेता अनिल देशमुख को गृह विभाग और अजित पवार को वित्त विभाग की जिम्मेदारी मिली है. सूत्रों ने बताया कि बालासाहेब थोराट को राजस्व मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है.

0 999,067

मुंबई: महाराष्ट्र में चली लंबी खींचतान के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के बालासाहेब थोराट को राजस्व, अशोक चव्हाण को पीडबल्यूडी, शिवसेना के एकनाथ शिंदे को नगरविकास, दादा भुसे को कृषि मंत्रालय मिला है. सूत्रों ने बताया कि एनसीपी नेता अनिल देशमुख को गृह विभाग और अजित पवार को वित्त विभाग की जिम्मेदारी मिली है. गृह राज्य मंत्री का पद एक शिवसेना को और एक कांग्रेस को मिला है. आधिकारिक एलान से पहले एबीपी न्यूज़ के पास मंत्रियों और उनके विभागों की सूची है जिसे महाराष्ट्र विकास आघाडी की सरकार राज्यपाल को सौंपेगी-


  • शिवसेना के मंत्री और विभाग
    एकनाथ शिंदे – नगर विकास
    सुभाष देसाई – उद्योग
    उदय सामंत – उच्च तंत्र शिक्षण
    आदित्य ठाकरे – पर्यटन, पर्यावरण
    अनिल परब- परिवहन, संसदीय कामकाज
    शंकरराव गडाख – जलसंधारण
    संदिपान भुमरे – रोजगार अवसर
    गुलाबराव पाटील – जल
    दादा भुसे – कृषि
    संजय राठोड – वन मंत्रालय

 

  • एनसीपी- मंत्री और विभाग
    अजित पवार – वित्त
    अनिल देशमुख – गृहमंत्री
    छगन भुजबल – अन्न व नागरी पुरवठा
    दिलीप वलसे पाटील- राज्य उत्पादन शुल्क, कामगार
    बालासाहेब पाटील – सहकार
    राजेश टोपे- आरोग्य (स्वास्थ्य)
    जितेंद्र आव्हाड – गृहनिर्माण
    धनंजय मुंडे – सामाजिक न्याय
    राजेंद्र शिंगणे – अन्न व औषध प्रशासन
    हसन मुश्रीफ – ग्राम विकास

  • कांग्रेस – मंत्री और विभाग
    बालासाहेब थोराट – राजस्व
    अशोक चव्हाण – PWD पब्लिक वर्क्स
    नितीन राऊत – ऊर्जा
    विजय वड्डेटीवार – ओबीसी ,खार जमिनी,मदत और पुनर्वसन
    के.सी.पाडवी – आदिवासी विकास
    यशोमती ठाकूर – महिला व बालकल्याण
    अमित देशमुख – वैद्यकीय शिक्षण और सांस्कृतिक
    सुनील केदार – दुग्ध विकास व पशुसंवर्धन
    वर्षा गायकवाड – स्कूली शिक्षण
    अस्लम शेख – वस्त्रोद्योग, मत्स्य व्यवसाय

  • उद्धव ठाकरे सरकार में जिन मंत्रियों को राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है उन्हीं कौन-कौन से विभाग दिए गए हैं उसकी सूची-
    शंभूराज देसाई – गृह राज्यमंत्री (ग्रामीण)
    अब्दुल सत्तार – राजस्व, ग्रामविकास
    बच्चू कडू – जल , शालेय शिक्षण, कामगार
    सतेज पाटील – गृह राज्यमंत्री (शहर)
    विश्वजित कदम – कृषी आणि सहकार राज्यमंत्री
    राजेंद्र यड्रावकर- आरोग्य, सांस्कृतिक, अन्न औषध प्रशासन राज्यमंत्री
    अदिती तटकरे – उद्योग, पर्यटन, क्रीडा राज्यमंत्री
    दत्ता भरणे – जलसंधारण, सामान्य प्रशासन
    संजय बनसोडे – पर्यावरण, पाणीपुरवठा, सार्वजनिक बांधकाम राज्यमंत्री
    प्राजक्त तनपुरे – राज्यमंत्री नगरविकास, उर्जा, उच्च तंत्र शिक्षण

एनसीपी ने विभागों के बंटवारे में देरी को लेकर आज ही कहा कि उद्धव ठाकरे नीत सरकार कुछ नए विभाग बनाने पर विचार कर रही है, इसलिए मंत्रियों को विभागों का बंटवारे करने में समय लग रहा है. एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की इन खबरों के मद्देनजर यह बयान दिया, जिनमें दावा किया गया है कि तीनों सत्तारूढ़ दलों के बीच विभागों के बंटवारे पर मतभेद के कारण आवंटन में देरी हो रही है.

 

एनसीपी नेता ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘सरकार नए विभागों के गठन पर विचार कर रही है, इसलिए इसमें समय लग रहा है और कोई बात नहीं है.’’ उन्होंने फोन पर कहा, ‘‘आवंटन सोमवार तक हो जाना चाहिए.’’ हालांकि मलिक ने विस्तार से कुछ नहीं बताया लेकिन सूत्रों ने बताया कि सरकार को मुख्यमंत्री कार्यालय, वाणिज्य, मेट्रो और अन्य के लिए नए मंत्री मिल सकते है.

 

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के दो-दो सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 28 नवम्बर को शपथ ली थी. इसके बाद 30 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था. सूत्रों ने बताया कि सरकार में दो अतिरिक्त विभागों की मांग कर रही कांग्रेस ने उसे दिए गए विभागों के साथ मंत्रियों की सूची मुख्यमंत्री को शुक्रवार को सौंप दी थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.