महाराष्ट्र में शुरू हुआ ‘ऑपरेशन लोटस’, इन 4 नेताओं को नंबर जुटाने की जिम्मेदारी
महाराष्ट्र में अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने अब विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करना बड़ी चुनौती है. लिहाजा महाराष्ट्र में सियासी खींचतान के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ‘ऑपरेशन लोटस’ शुरू कर दिया है.
- 4 नेताओं में नारायण राणे, राधाकृष्ण विखे पाटिल भी
- शिवसेना या एनसीपी या कांग्रेस में रहे हैं चारो नेता
महाराष्ट्र में अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने अब विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करना बड़ी चुनौती है. लिहाजा महाराष्ट्र में सियासी खींचतान के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ‘ऑपरेशन लोटस’ शुरू कर दिया है.
महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए बीजेपी ने विधायकों को जुटाने के काम में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले बहुमत के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए चार नेताओं की एक टीम भी बना दी है, जिसे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों से संपर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बीजेपी ने नारायण राणे, राधाकृष्ण विखे पाटिल, गणेश नाइक और बबनराव पचपुते को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए बहुमत जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है. ये चारों नेता पहले शिवसेना या एनसीपी या फिर कांग्रेस में रह चुके हैं. गौरतलब है कि विधायकों की खरीद- फरोख्त के डर से शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस, तीनों दलों ने अपने विधायकों को होटल में रखा है.
विधायकों को अप्रोच किए जाने का आरोप
कांग्रेस विधायकों को जयपुर भेजे जाने की भी चर्चा थी. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने विधायकों को अपने पाले में करने के लिए बीजेपी की ओर से कांग्रेस विधायकों को अप्रोच किए जाने का आरोप भी लगाया है. वहीं एनसीपी ने भी होटल रेनेसां में सादे कपड़ों में एक पुलिसकर्मी के पकड़े जाने के बाद अपने विधायकों को हयात होटल शिफ्ट करने का निर्णय लिया है.
राणे ने किया था सरकार बनाने का दावा
कुछ दिन पहले ही नारायण राणे ने भाजपा की सरकार बनने का दावा किया था. बता दें कि कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन के कई विधायक बागी हो गए थे. सभी बागी विधायक मुंबई आकर एक होटल में रुके थे.