मुंबई के क्लब में छापा:क्रिकेटर रैना समेत 34 पर केस; कोरोना प्रतिबंधों के बावजूद सेलिब्रिटीज की पार्टी थी, रात ढाई बजे रेड मारी

जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान क्रिकेटर सुरेश रैना, सिंगर गुरु रंधावा, सुजैन खान (ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ) वहां मौजूद थीं। पुलिस सूत्रों ने बताया एक बड़ा गायक छापे के दौरान पीछे के गेट से फरार हो गया। इसमें बादशाह का नाम सामने आ रहा है।

0 999,122

मुंबई एयरपोर्ट के पास ड्रैगन फ्लाई क्लब में पुलिस ने सोमवार रात करीब ढाई छापा मारा। क्रिकेटर सुरेश रैना समेत 27 सेलिब्रिटीज और 8 स्टाफ के खिलाफ IPC की धारा-188, 269 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। क्लब में कई सेलेब्रिटीज मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक, जेडब्ल्यू मैरियट स्थित ड्रैगन फ्लाई क्लब पर डीसीपी जैन, पीआई यादव (गोडवी पुलिस स्टेशन) की टीम ने छापा मारा। राज्य में अभी भी लॉकडाउन के नियम जारी हैं। इसके तहत रात में 11 बजे के बाद किसी भी तरह की पार्टी या सार्वजनिक आयोजन प्रतिबंधित है। पार्टी में 19 लोग दिल्ली से आए थे। अन्य लोग पंजाब और दक्षिण मुंबई के रहने वाले थे। इनमें से ज्यादातर ने शराब पी रखी थी।

जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान क्रिकेटर सुरेश रैना, सिंगर गुरु रंधावा, सुजैन खान (ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ) वहां मौजूद थीं। पुलिस सूत्रों ने बताया एक बड़ा गायक छापे के दौरान पीछे के गेट से फरार हो गया। इसमें बादशाह का नाम सामने आ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.